Rajasthan News: कर्ज नहीं चुकाने वाले किसानों की जमीन नीलाम नहीं कर पाएंगे बैंक, CM अशोक गहलोत ने लिया बड़ा फैसला
Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने बताया कि राजस्थान में कृषि भूमि नीलामी रोकने के दिए निर्देश दिए गए हैं. बीते कुछ दिनों से कांग्रेस, इस मुद्दे पर BJP के सवालों का सामना कर रही थी.
![Rajasthan News: कर्ज नहीं चुकाने वाले किसानों की जमीन नीलाम नहीं कर पाएंगे बैंक, CM अशोक गहलोत ने लिया बड़ा फैसला Rajasthan news CM Ashok Gehlot issues directions to stop auctioning of agricultural land Rajasthan News: कर्ज नहीं चुकाने वाले किसानों की जमीन नीलाम नहीं कर पाएंगे बैंक, CM अशोक गहलोत ने लिया बड़ा फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/bd8183745c27939455459970d89e65da_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Land Auction News: राजस्थान सरकार (Rajasthan) ने पूरे प्रदेश में कृषि भूमि की नीलामी रोकने के निर्देश दिए हैं. इस बाबत सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ट्वीट कर जानकारी दी है. एक बयान में गहलोत ने कहा- 'राज्य सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगर किसान उधार नहीं चुका पा रहे हैं तो उनकी जमीन कुर्क या नीलाम ना की जाए.'
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर जारी एक बयान में सीएम ने कहा- 'प्रदेश में रिजर्व बैंक के नियंत्रण में आने वाले व्यवसायिक बैंकों द्वारा किसानों के ऋण न चुका पाने के कारण रोड़ा एक्ट (Removal of Difficulties Act) के तहत भूमि कुर्की व नीलामी की कार्यवाही की जा रही है. राज्य सरकार ने अधिकारियों को इसे रोकने के निर्देश दिए हैं.'
राज्य सरकार ने माफ किए सहकारी बैंकों के ऋण- गहलोत
उन्होंने कहा- 'राज्य सरकार ने सहकारी बैंकों के ऋण माफ किये हैं व भारत सरकार से आग्रह किया है कि कमर्शियल बैंकों से वन टाइम सैटलमेंट कर किसानों के ऋण माफ करें. राज्य सरकार भी इसमें हिस्सा वहन करने हेतु तैयार है.'
गहलोत ने कहा 'हमारी सरकार ने 5 एकड़ तक कृषि भूमि वाले किसानों की जमीन नीलामी पर रोक का विधेयक विधानसभा में पास किया था लेकिन राज्यपाल की अनुमति ना मिल पाने के कारण यह कानून नहीं बन सका है. मुझे दुख है कि इस कानून के ना बनने के कारण ऐसी नौबत आई.' उन्होंने उम्मीद जताई कि इस विधेयक को जल्द ही अनुमति मिलेगी.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उठाए थे सवाल
राजस्थान सरकार ने यह फैसला ऐसे वक्त में लिया है जब भारतीय जनता पार्टी नेताओं ने किसानों की जमीन नीलाम होने के बाद कांग्रेस की नीतियों पर सवाल उठाए.
बीते दिनों केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किसानों की जमीन नीलाम होने की खबर शेयर करते हुए कहा था- 'कहां गए किसानों की कर्जमाफ़ी का वादा करनेवाले राहुल गांधी और अशोक गहलोत? ये नीलामी कांग्रेस की नीतियों का नतीजा है. अब क्या राहुल इन किसानों की रोजी - रोटी चलाएंगे? '
कोरोना की तीसरी लहर के बीच राजस्थान में फिर बढ़ सकती है सख्ती, जारी को सकती हैं नई गाइडलाइन्स
बेटा हो या बेटी, चाहे शादीशुदा हो या नहीं...नहीं किया जा सकता भेदभाव: राजस्थान हाईकोर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)