Rajasthan News: कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष पद को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. सिंतबर में होने वाला पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए पार्टी इस बार बड़ा बदलाव करने के मूड में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से कांग्रेस की कमान संभालने की पेशकश की है. हालांकि अभी इस पर अशोक गहलोत ने जानकारी नहीं होने की बात कही है.


मुझे जानकारी नहीं- गहलोत
सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "यह मैं मीडिया से सुन रहा हूं. मैं इस बारे में नहीं जानता. जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, मैं उसे पूरा कर रहा हूं." दरअसल अशोक गहलोत ने हाल ही में कहा था कि राहुल गांधी को पार्टी की बागडोर संभाल लेनी चाहिए, अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं में निराशा आ जाएगी. 


'राहुल गांधी बनें अध्यक्ष'
अशोक गहलोत ने कहा था, "पार्टी में एकतरफा राय राहुल गांधी के अध्‍यक्ष बनने के समर्थन में है. देशभर में कांग्रेसजनों की भावनाओं को समझते हुए राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष पद स्वीकार कर लेना चाहिए. इसके साथ ही गहलोत से कहा कि अगर राहुल पार्टी के अध्यक्ष नहीं बनते हैं तो इससे कांग्रेसजन निराश होंगे." 


उन्होंने कहा, "राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं बनते हैं तो इससे देश में कांग्रेस में निराशा आएगी. कई लोग घर बैठ जाएंगे और हम लोगों को तकलीफ होगी. उनको (राहुल गांधी) पूरे देश के, आम कांग्रेसजनों की भावना समझते हुए यह पद स्वीकार करना चाहिए."


ये भी पढ़ें


Rajasthan: सीएम अशोक गहलोत बोले- अगर राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं बनते हैं तो कांग्रेस कार्यकर्ता निराश होंगे


Rural Olympic In Rajasthan: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक में खर्च होंगे 40 करोड़, 30 लाख राजस्थानी लेंगे भाग