Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दिन के दौरे पर बाड़मेर पहुंचे. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने एक लाख युवाओं को नौकरी दे दी है और एक लाख नौकरी अभी प्रोसेस में है. सीएम गहलोत ने आगे कहा कि एक करोड़ 33 लाख महिलाओं को हमारी सरकार स्मार्टफोन फ्री देने जा रही हैं. हमारा 2020-21 व 2021-22 बजट बहुत शानदार था उसकी तारीफ पूरे देश मे हो रही हैं. आगामी बजट को लेकर मंच से गहलोत ने कहा कि अगला बजट इससे भी शानदार होगा.


बीजेपी पर लगाया ये आरोप 
सीएम गहलोत ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ 11 परिवादी से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना. साथ ही उनकी जल्द समस्या समाधान का आश्वासन भी दिलाया. सीएम ने कहा, "पूरे देश का सरकारी कर्मचारी दुखी और चिंतित हैं मैंने मानवीय दृष्टिकोण देखते हुए पुरानी पेंशन को बहाल किया हैं, पूरे देश में सरकारी कर्मचारी सरकारों से मांग कर रहे हैं कि उन्हें पुरानी पेंशन लागू की जाए लेकिन एक बात और है कांग्रेस सरकार बदलते ही कांग्रेस की योजनाओं को बीजेपी बंद कर देती है हमने कभी भी सरकार बदलने के बाद किसी भी योजना को बंद नहीं किया और ना ही कोई विकास कार्य रुके."


समस्या समाधान के दिए निर्देश
बाड़मेर दौरे के दौरान सीएम गहलोत के साथ प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी और अल्पसंख्यक मंत्री साले मोहम्मद पूर्व मंत्री हरीश चौधरी, विधायक मेवाराम जैन, मदन प्रजापत संभागीय, आयुक्त राजेश शर्मा जोधपुर रेंज आईजी सहित जिले के सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रशासनिक अधिकारियों को आमजन की जल्द समस्या समाधान के निर्देश दिए.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: कल हुई करौली हिंसा के बाद अब काबू में हालात, इलाके में भारी पुलिस बल के साथ कर्फ्यू जारी


Rajasthan: राजस्थान में दिखी अनोखी खगोलीय घटना, तेज रफ्तार और रौशनी में निकला उल्कापिंड