CM Ashok Gehlot on Infant Mortality Rate: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने बुधवार को कहा कि राजस्थान में शिशु मृत्यु दर (Infant Mortality Rate) लगातार कम हुई है. सरकार इसे और कम करने के लिए प्रयास कर रही है. सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि उनकी सरकार ने पूरे राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में जो सुधार किए हैं, इससे पिछले तीन साल में राजस्थान में शिशु मृत्यु दर लगातार कम हुई है. 


उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा, "2017-18 में आईएमआर 41 थी जो अब 30.4 पर आ गई है. इसे और कम करने के लिए आगे भी हम प्रयास जारी रखेंगे." सीएम गहलोत ने कोटा के सरकारी जेके लोन अस्पताल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "2019 में कोटा के जेके लोन अस्पताल में नवजात बच्चों की मृत्यु की दुखद घटना पर मीडिया में काफी चर्चा हुई थी. हमारी सरकार ने तभी स्थिति बदलने का निश्चय किया और आज मुझे संतोष है कि कोटा का जेके लोन अस्पताल एक मॉडल अस्पताल बन चुका है."



केंद्र सरकार की टीम ने की अस्पताल की तारीफ: सीएम गहलोत


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुसार केंद्र सरकार से निरीक्षण पर आई कई टीम ने भी इस अस्पताल की तारीफ की है. 2018 की तुलना में 2021 में इस अस्पताल के नवजात शिशु विभाग में 60 प्रतिशत और शिशु विभाग में 19 प्रतिशत अधिक मरीज भर्ती हुए. इसके बावजूद दोनों विभागों में मृत्यु दर में लगभग 66 प्रतिशत और 50 प्रतिशत की कमी हुई है.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan News: कायाकल्प योजना में राजस्थान में पहले नंबर पर आया राजसमंद का आर के अस्पताल, मिलेंगे इतने लाख लाख रुपये


Dausa News: मरीज के परिजनों के दबाव में आकर महिला डॉक्टर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट देख भावुक हुए लोग, क्या था मामला?