Ashok Gehlot Statement on Sachin Pilot: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने अपने ही पार्टी के नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) को 'बच्चा' कहा. उनके इस तंज पर सियासत (Politics) तेज हो गई है. प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच खींचतान जगजाहिर है. इस शब्द की सीएम गहलोत के करीबी मंत्री रामलाल जाट (Ramlal Jat) ने परिभाषा बताई और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया भी आई. अब सीएम गहलोत ने कहा है कि वह बच्चा समझकर निकम्मा बोल देते हैं, कोई अपना गलती करता है तो उसे डांट लगाने के लिए बोलते हैं.


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और निकम्मे शब्द का नाता पुराना है. 2008 में कांग्रेस सरकार के दौरान भंवरी देवी अपहरण और हत्या कांड मामले में आरोपियों को पकड़ने में लापरवाही बरतने पर अदालत में सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने राजस्थान सरकार को निकम्मी सरकार कहा था.


सचिन पायलट की इस बात पर सीएम का पलटवार


कुछ दिन पहले निकम्मे वाले बयान पर सचिन पायलट ने कहा कि उनके लिए गहलोत एक पितातुल्य हैं वह उनकी बातों का बुरा नहीं मानते है. सचिन पायलट ने सीएम को वरिष्ठ कहा तो आज गहलोत ने उन्हें बच्चा बताया. सीएम गहलोत ने आज बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम लिया लेकिन निशाने पर सचिन पायलट ही थे. सचिन पायलट के निकम्मा वाले बयान गहलोत ने कहा कि बच्चा समझकर बोल देते हैं कोई अपना गलती करता है तो डांट लगाने के लिए बोलते हैं, बुरा मान जाते हैं.


यह भी पढ़ें- Bundi News: रामगढ़ अभयारण्य में जल्द छोड़ी जाएंगी दो बाघिन, वन अधिकारियों ने व्यवस्था का लिया जायजा


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज पूर्वी नहर को लेकर जयपुर के बिरला सभागार में बैठक बुलाई थी. इस बैठक में सीएम गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नहर लाने को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से इस्तीफे की मांग की. इस बैठक में कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद थे लेकिन सचिन पायलट बैठक में शामिल नहीं हुए.


वहीं केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, ''राजस्थान के मुख्यमंत्री इन दिनों जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, यह किसी राज्य के मुखिया की भाषा नहीं हो सकती, वो गहरे मानसिक दबाव में हैं क्योंकि एक बार फिर उन्हें कुर्सी जाने का डर सता रहा हैं.'' शेखावत ने कहा कि 2020 में जब गहलोत संकट में आए थे तब भी उन्होंने सचिन पायलट के लिए ऐसी ही भाषा का इस्तेमाल किया था, निकम्मा जैसे शब्द बोले थे.


यह भी पढ़ें- Kota News: रिश्वतखोर पटवारी को 3 साल की जेल, 50 हजार जुर्माना, जमीन पैमाइश की एवज में लेता था पैसे