Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तेल कीमतो के कारण बढ रही महंगाई के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. अशोक गहलोत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र सरकार को चाहिए कि वो तेल कंपनियों को अनुदान दे.


गहलोत ने कहा, ''केन्द्र सरकार को चाहिए कि तेल कंपनियों को अनुदान दे, अगर अनुदान जो हकदार है. बजाय उसके कि पेट्रोल डीजल पर लगातार प्रतिदिन कीमते बढाकर जनता पर भार डाले. उसकी बजाय वो कंपनियों को अनुदान दे.''


उन्होंने कहा कि ईंधन पर कीमते बढने का और महंगाई का दोनों का संबंध है. सीएम ने कहा, ''भारत सरकार की गलत नीतियों के कारण से महंगाई बढ रही है क्योंकि देश में संविधान के अंतर्गत संघवाद का जो सिस्टम है उसको या तो वो समझ नहीं पा रहे हैं या वो क्योंकि ऐसा कभी होता नहीं हैकि राज्यों को कमजोर करो.''


गहलोत ने बताई महंगाई बढ़ने की वजह


अशोक गहलोत ने कहा कि ''अभी भारत सरकार की जो नीतियां है. उससे राज्यों का वित्तीय प्रबंधन गडबडा रहा है और पूरे देश के अंदर कर्जे लेकर अधिकांश राज्य सरकारे अपना काम चला रही है. जो नहीं होना चाहिए.''


राजस्थान के सीएम ने कहा, ''राज्य सरकारें मजबूत होगी तो देश का विकास होगा. जो योजनाएं बनती है चाहे वो केन्द्र सरकार बनाये या राज्य सरकारे. वो योजनाएं लागू राज्य सरकार करती है. तो राज्य सरकारों को मजबूत करेंगे तो यह नौबत नहीं आयेगी.''


उन्होंने कहा कि यह जो तेल, गैस, पेट्रोल, डीजल कीमतों के बढ़ने से महंगाई बढ़ती है क्योंकि यह सब चीजे परिवहन में मुख्य भूमिका अदा करता है. गहलोत ने कहा कि केन्द्र ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पेट्रोल डीजल के दाम कम किए हैं और लोग इसे समझते हैं.


Bird Flu in MP: एमपी के इस जिले में लगातार हो रही कौओं की मौत, पौल्ट्री फॉर्म संचालकों की बढ़ी परेशानी