Rajasthan Students Union Elections: राजस्थान के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में इस साल छात्र संघ चुनाव आयोजित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिए हैं. पिछले दो सालों से कोरोना वायरस महामारी के चलते राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव आयोजित नहीं किए जा रहे थे.
विभाग को दिए निर्देश
गहलोत ने शुक्रवार रात ट्वीट किया, "आज के विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं. छात्र संगठनों की मांग को देखते हुए और विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की समझ बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव करवाने के वास्ते विभाग को निर्देश दिए गए हैं."
सीएम गहलोत ने दी शुभकामनाएं
इसके साथ ही गहलोत ने इच्छुक विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "सभी विद्यार्थी संगठन संबंधित कॉलेज एवं विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए उत्साह से चुनावों में हिस्सा लें. मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ हैं."
दो साल से नहीं हो रहे थे चुनाव
मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले दो शैक्षणिक सत्र में छात्र संघ चुनाव नहीं करवाए गए थे. छात्रों से जुड़े संगठन लंबे समय से चुनाव कराने की मांग कर रहे थे. आमतौर पर हर शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के बाद अगस्त माह में छात्र संघ चुनाव होते हैं.
ये भी पढ़ें
REET Exam 2022: रीट परीक्षा देने आया 'मुन्ना भाई' चढ़ा पुलिस के हत्थे, तीन लाख रुपये में हुई थी डील