Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तीन दिवसीय प्रवास पर जोधपुर में रहेंगे. आज शाम को सीएम यहां पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री जोधपुर में 180 करोड़ की लागत से प्रस्तावित रीजनल कैंसर इंस्टिट्यूट का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा गहलोत अपनी यात्रा के दौरान गृह नगर में हो रहे अन्य विकास कार्यों का भी शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा सीएम कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संवाद और आम जनता के लिए जनसुनवाई भी करेंगे.


पश्चिमी राजस्थान के लोगों को होगा फायदा
दरअसल जोधपुर स्थित मथुरादास माथुर अस्पताल के करीब भूजल विभाग की जमीन पर रीजनल कैंसर इंस्टिट्यूट का निर्माण किया जाना है. वहीं भूजल विभाग को चौका गांव में दी जा रही जमीन पर स्थानांतरित किया जाएगा. रीजनल कैंसर इंस्टीट्यूट का निर्माण होने से पश्चिमी राजस्थान के लोगों को एक ही छत के नीचे कैंसर रोग के इलाज के साथ सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध होगी.


ये है पूरा कार्यक्रम
इसके अलावा सीएम अशोक गहलोत बुधवार 29 जून की सुबह दो निजी कार्यक्रमों में शामिल होंगे. दोपहर एक से चार बजे का समय रिजर्व रहेगा. शाम चार बजे से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ होटल लेकव्यू में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. वहीं रात्रि विश्राम भी जोधपुर में रहेगा. सीएम गहलोत गुरूवार 30 जून को सुबह साढ़े नौ से 11 के बीच सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे. उसके बाद सीएम गहलोत सुबह साढ़े ग्यारह बजे कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे. इसके बाद शाम चार बजे से सुमेर शिक्षण संस्थान के संस्थापकों के स्मारक विकास कार्यों का लोकार्पण समारोह में भाग लेंगे.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एलान, राजस्थान में 5 हजार करोड़ की लागत से बनेंगे 25 नए बायपास


Rajasthan News: राजस्थान के 11 जिलों में 17838 जगह छापे, अजमेर डिस्कॉम ने लगाया 5.85 करोड़ रुपये जुर्माना