CM Bhajanlal Sharma Will Visit Deeg: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल यानी शनिवार (23 फरवरी) को एक दिवसीय दौरे पर डीग और भरतपुर आ सकते हैं. सीएम भजनलाल शर्मा के कल के यात्रा को देखते हुए डीग जिले और भरतपुर जिले में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. साथ रही जल संसाधन विभाग के कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने भरतपुर सांसद रंजीता कोली, जिला कलेक्टर डीग श्रुति भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक डीग राजेश कुमार मीणा के साथ नगर में होने वाले कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. 

 

डीग जिले के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर जिले के रूपवास कस्बे में पहुंच कर ईआरसीपी आभार सभा को सम्बोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रदेश के दो मंत्रियों जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म आज (23 फरवरी) को डीग जिले के नगर में पहुंच कर ईआरसीपी आभार सभा स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया. इस मौके पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने पूर्व की अशोक गहलोत पर जोरदार निशाना साधा और उनके कामों को लेकर बयान दिया. 

 

सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर क्या बोली प्रदेश की जनता? 

 

जवाहर सिंह बेढ़म कहा कि राजस्थान में प्यासे लोगों की प्यास बुझाने और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए बहुत महत्वपूर्ण योजना ईआरसीपी कांग्रेस के राज में उसको राजनीतिक दलदल में फंसा दिया था, लेकिन सीएम भजन लाल शर्मा ने मात्र डेढ़ महीने के कार्यकाल में इतना महत्वपूर्ण विषय प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह कर और मध्य प्रदेश के मुख्यमत्री मोहन यादव के साथ मिलकर उसका एमओयू किया और उसको समयबद्ध कार्य को पूरा करने का निर्णय लिया है. इस लिए पूर्वी राजस्थान के लोगों ने निर्णय लिया है कि मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे सम्मान करेंगे और उनका आभार व्यक्त करेंगे. कल  दोपहर के लगभग 12 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा डीग जिले के नगर कस्बे में आएंगे. नगर की जनत और ग्रामीण लोग सिकरी बांध को ईआरसीपी में जोड़ने को लेकर उनका सम्मान किया जायेगा और मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया जायेगा की आप आगे बढिये जनता आपके साथ है. 

 

ईआरसीपी प्रोजेक्ट को लेकर क्या बोले सुरेश सिंह रावत? 

 


इस मौके पर जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि ईआरसीपी का जो प्रोजेक्ट है वो बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. राजस्थान और मध्य प्रदेश में एमओयू हुआ है, डीपीआर बन रही है, विस्तृत डीपीआर बनने के बाद ही पता चलेगा की किसको कितना क्या मिलेगा? एक महीने के अंदर डीपीआर पूरी हो जाएगी. काफी काम हुआ भी है. जल्दी ही प्रधानमंत्री मोदी से निवेदन करके शिलान्यास कराएंगे. ईआरसीपी का जो प्रोजेक्ट है चम्बल ,पार्वती और काली सिंध का पानी एकीकृत करके बनाएंगे. अगर पानी को लिफ्ट करना होगा तो लिफ्ट भी कराएंगे.