Bundi News: राजस्थान के बूंदी में अब शहर की साफ-सफाई अधिकारी करवाएंगे और लोकेशन के साथ फोटो शेयर करेंगे. जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी का नवाचार बूंदी शहर को स्वच्छ बनाने में मील का पत्थर साबित होगा. गोस्वामी ने बेहतरीन बूंदी अभियान के तहत शहर को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने का संकल्प लिया है. इसके तहत अभियान में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को नियुक्त किया है. जो शहर के वार्डों का प्रतिदिन सुबह 9 बजे दौरा कर साफ सफाई का निरीक्षण करेंगे.


हर दिन भेजनी होगी तस्वीर
निरीक्षण की रिपोर्ट, फोटोग्राफ्स, हर दिन 'बेहतरीन बूंदी' व्हाट्सएप ग्रुप पर अपलोड करेंगे. जिला कलेक्टर के निर्देश पर साफ सफाई व्यवस्था के लिए बेहतरीन बूंदी व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. जिसमें संबंधित अधिकारी अपनी रिपोर्ट भेज सकेंगे. जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी के आदेश के अनुसार 12 अधिकारियों को शहर के अलग-अलग वार्ड सौंपे गए हैं. जहां प्रतिदिन सुबह 9 बजे वह साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर वहां की रिपोर्ट व्हाट्सएप ग्रुप में देंगे.  


जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि वह संपूर्ण सप्ताह सफाई कार्य का निरीक्षण व व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही सफाई के लिए नियुक्त अधिकारियों से समन्वय रखकर संपूर्ण शहर में सफाई व्यवस्था करवाई जाए. जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नवनियुक्त अधिकारी आवंटित वार्डो की साफ सफाई व्यवस्था समुचित करें. निरीक्षण से संबंधित आवश्यक कार्रवाई की पालना की जाए. निरीक्षण के दौरान कमी पाए जाने पर कमी को दूर करने के लिए नगर परिषद आयुक्त को इस संबंध में अवगत करवा कर साफ सफाई करवाना सुनिश्चित करें. जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने कहा कि साफ सफाई में जो भी अधिकारी व कर्मचारी लापरवाही बरते का उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि इन अधिकारियों से संपर्क कर वह साफ सफाई व्यवस्था की शिकायत कर सकते हैं. 


इन अधिकारियों की लगाई वार्ड वाइज ड्यूटी
'बेहतरीन बूंदी अभियान' को सफल बनाने के लिए जिला कलेक्टर ने 12 अधिकारियों को निरीक्षण के लिए लगाया है. जिसमें अंजनी कुमार शर्मा, कोषाधिकारी को वार्ड 1, 8, 9, 10, 59, 60 के निरीक्षण की जिम्मेदारी दी है, जबकि उदय भान मीणा सहायक निर्देशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग को 34, 35, 36, 56, 57, 58, रमेश चन्द्र जैन, उपनिदेशक, कृषि विभाग को 11, 12, 13, 14, 15, 33, राजेन्द्र कुमार व्यास, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को 30, 31, 32, 37, 38, गिरिराज प्रसाद राठौर, जिला शिक्षा अधिकारी को 2,3,4,5 श्री विपिन काला, श्रम कल्याण अधिकारी को 06, 07, 16 वार्ड की जिम्मेदारी दी है. 


इसी तरह जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को वार्ड 17.18.19,20, निधि खण्डेलवाल क्षेत्रीय अधिकारी, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को 20. 21, 22, 23, 24, तेजकवर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को 25, 26, 27, 28, 29 को बाबूलाल, सहायक निदेशक, औद्यानिकी, बूंदी को 39, 40, 41, 42, 43, सुनील मीना, सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को, 44, 45, 46, 47, 48, 49, दुर्गालाल मौर्य, उप निदेशक, सब्जी उत्कृष्टता केंद्र को 50, 51, 52, 53, 54, 55 वार्ड की जिम्मेदारी सौंपी है.


मानसून में साफ सफाई व्यवस्थाओं की खुली पोल
बता दें कि मानसून की शुरुआत से ही बूंदी जिले में साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई. यहां नालों का पानी सड़कों पर आने लगा, कई जगह साफ सफाई नहीं होने से गंदगी होने लगी. ऐसे में क्षेत्रवासियों ने इसका विरोध भी किया. जिस पर बूंदी जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को नियुक्त किया है ताकि वह साफ सफाई को पूर्ण रूप से करवा सके. इसके पीछे जिला कलेक्टर का मानना है कि अधिकतर जगह पर सफाई कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं और पूरी सफाई नही करते. ऐसे हर सफाई कर्मचारियों की सफाई की मोनेटरिंग अधिकारी करेंगे तो संबंधित वार्ड वाइज सफाई अच्छी होगी और गंदगी व अन्य की बीमारियों से बचा का सकेगा. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Weather Forecast Today: राजस्थान के इन जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश, येलो अलर्ट हुआ जारी


Rajasthan News: राजस्थान को मिला राष्ट्रीय खनिज विकास पुरस्कार, राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया है दूसरा स्थान