Rajasthan News: जाट वोट बैंक का दम भरने वाली राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ( RLP ) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार रात जोधपुर जिले के बावड़ी में एक सभा को संबोधित करते हुए दिव्या मदेरणा को नसीहत दे डाली थी. उन्होंने कहा था- उम्र निकली जा रही है, उन्हें शादी कर लेनी चाहिए. साथ ही महिपाल मदेरणा की कथित सीडी कांड का भी जिक्र किया था इस बयान के सामने आते ही दिव्या मदेरणा के समर्थक भड़क गए. शनिवार दोपहर जोधपुर के ओसियां में दिव्या मदेरणा के समर्थकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और बेनीवाल का पुतला भी फूंका.
निजी बयान बाजी से नाराज दिव्या मदेरणा के समर्थक
दिव्या मदेरणा के समर्थकों ने 27 तारीख को हनुमान बेनीवाल की होनेवाली हुंकार रैली का विरोध करने की बात कही. इस पर हनुमान बेनीवाल ने कहा- मैंने कोई गलत बात नहीं कही. उम्र निकली जा रही है. राजनीति में तो बवाल मचते रहते हैं उन्हें शादी कर लेनी चाहिए. निजी बयान बाजी से नाराज दिव्या मदेरणा के समर्थक आग बबूला हो चुके हैं. दिव्या मदेरणा ने कुछ दिन पहले हनुमान के गढ़ खींवसर जाकर जोरदार भाषण देकर अपने आक्रामक तेवर दिखा दिए थे. दिव्या ने खिवंसर का टेंप्रेटक नापने और सर्जरी करने की बात कही थी. इसके बाद हनुमान ने भी गाहे-बगाहे दिव्या पर हमला बोलने में कई कसर नहीं छोड़ा. मदेरणा-बेनीवाल के बीच जमकर बयान बाजी हो रही है.
दिव्या के समर्थको ने पुतला फूंका
बीते शुक्रवार की रात बावड़ी में आयोजित एक जनसभा में हनुमान ने लीला मदेरणा का नाम लेकर उन्हें नसीहत दे डाली कि दिव्या की शादी कर दो. हनुमान की यह नसीहत दिव्या के समर्थकों को बेहद खराब लगी. शनिवार दोपहर ओसियां में दिव्या के समर्थक बड़ी संख्या में जमा हो गए और उन्होंने हनुमान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंक जमकर प्रदर्शन किया. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम का विरोध कर रहे हैं.इस दौरान वो जोधपुर के रावण चबूतरा में 27 जून सोमवार को एक बड़ी सभा करने जा रहे हैं इस सभा में लोगों को आमंत्रित करने के लिए कई जिलों और कई गांव की यात्रा कर चुके है.
Rajasthan News: गजेंद्र सिंह शेखावत का सीएम अशोक गहलोत पर पलटवार, ईआरसीपी योजना को लेकर कही ये बात