Rajasthan News: अब आमजन को आसानी से मिलेंगे पट्टे, जानिए क्या है सीएम अशोक गहलोत का प्लान?
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जिलाधीश वार्डवार लगने वाले शिविरों की निगरानी सुनिश्चित करें. हर शिविर में एडीम, सिटी मजिस्ट्रेट, तहसीलदार सहित उच्च अधिकारियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाए.
![Rajasthan News: अब आमजन को आसानी से मिलेंगे पट्टे, जानिए क्या है सीएम अशोक गहलोत का प्लान? Rajasthan News common people will get lease easily on instructions of Ashok Gehlot camps will be held from 15th July Rajasthan News: अब आमजन को आसानी से मिलेंगे पट्टे, जानिए क्या है सीएम अशोक गहलोत का प्लान?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/24/0220fca19a1617a6ffbb52b6de2ff26c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश के सभी नगर निकायों में 'प्रशासन शहरों के संग अभियान' के शिविर 15 जुलाई से वार्डवार लगेंगे और इनमें मौके पर ही सभी तरह की प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करते हुए पट्टों का वितरण किया जाएगा. सीएम गहलोत ने इन शिविरों की संपूर्ण तैयारियां जल्द ही पूरी करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
'शिविर की हो सतत निगरानी'
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रशासन शहरों के संग अभियान की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिलाधीश वार्डवार लगने वाले शिविरों की सतत निगरानी सुनिश्चित करें. हर शिविर में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, सिटी मजिस्ट्रेट, तहसीलदार सहित उच्च अधिकारियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाए.
'आमजन को न हो परेशानी'
उन्होंने कहा कि शिविरों में आमजन को अनावश्यक परेशानी नहीं होनी चाहिए. शिविरों में पट्टे बनाने सहित अन्य कार्य पारदर्शिता के साथ किए जाएं. यह भी सुनिश्चित करें कि शिविर संबंधित वार्ड के सामुदायिक केंद्र या आमजन के लिए सुगम स्थान पर ही लगाए जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिविरों में सांसदों, विधायकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए उन्हें शिविरों की सूचना उपलब्ध कराई जाए. साथ ही अभियान शुरू करने से पूर्व नगर निकायों के पार्षदों के लिए कार्यशालाएं आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)