Rajasthan Computer Teacher Recruitment 2022: राजस्थान सरकार (Govt of Rajasthan) पहली बार कंप्यूटर शिक्षक भर्ती परीक्षा (Computer Teacher Recruitment Exam) करवा रही है. 18 जून को कंप्यूटर शिक्षक अनुदेशक भर्ती परीक्षा (Computer Teacher Instructor Recruitment Exam) का आयोजन हुआ. 19 जून को वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा (Senior Computer Instructor Recruitment Exam) का आयोजन होगा. परीक्षा के लिए प्रदेश के सातों संभागों में 668 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कुल 10,357 पदों पर कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती की जानी है, जिसमें 9 हजार 862 पदों पर कंप्यूटर अनुदेशक और 295 पदों पर वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक रखे जाएंगे.  


परीक्षा अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर कराई जा रही है. परीक्षा में नकल गिरोहों के खिलाफ राज्य सरकार काफी सतर्क है. जयपुर में 30,561 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं तो वहीं कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के लिए 2,21,562 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. सबसे ज्यादा उदयपुर में 117 परीक्षा केंद्र हैं. चंद्रपुर में 33,414 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.


आज ऐसे हुई परीक्षा


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) की ओर से आज कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा दो पारियों में आयोजित हुई. पहली पारी की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक हुई. वहीं, दूसरी पारी परीक्षा दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित हुई. परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले तक परीक्षार्थियों को कड़ी जांच के बाद केंद्रों में प्रवेश दिया गया.


यह भी पढ़ें- Beawar News: ब्यावर में सत्ता की इस कुर्सी का अनोखा है इतिहास, आज तक कोई सभापति पूरा नहीं कर सका पांच साल का कार्यकाल


परीक्षार्थियों ने यह कहा


कंप्यूटर भर्ती परीक्षा को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है. परीक्षार्थियों का कहना है कि वे 3-4 साल से इस भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे थे. परीक्षार्थियों ने कहा कि शिक्षक बनने की योग्यता संबंधी कोर्स उन्होंने कर रखे थे लेकिन नियमित भर्ती का इंतजार लंबा हो गया था. सरकार ने पहले संविदा पर यह भर्ती निकाली थी लेकिन संघर्ष के बाद बेरोजगारों को जीत मिली और भर्ती नियमित हुई. परीक्षार्थियों का कहना है कि वे उम्मीद कर रहे हैं यह भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न होगी.


यह भी पढ़ें- Bundi News: अघोषित बिजली कटौती से पीने का भी पानी नहीं भर पा रहे लोग, विभागों के कर्मचारी दे रहे ये दलीलें