Jodhpur : सरस डेयरी बूथ हटाने को लेकर गहराया विवाद, निगम रेवेन्यू निरीक्षक पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश
Jodhpur Encroachment News: बूथ संचालक को निगम आयुक्त उत्तर की तरफ से 8 फरवरी को नोटिस भी जारी किया गया था. इसके बाद भी जब बूथ को नहीं हटाया गया तो अतिक्रमण मुक्ति दस्ता कार्रवाई के लिए पहुंच गया.
![Jodhpur : सरस डेयरी बूथ हटाने को लेकर गहराया विवाद, निगम रेवेन्यू निरीक्षक पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश Rajasthan News Conflict with municipal Officers over removal of encroachment of Saras Booth in Jodhpur ANN Jodhpur : सरस डेयरी बूथ हटाने को लेकर गहराया विवाद, निगम रेवेन्यू निरीक्षक पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/28/8bb2748133007bddb8a485cbea18fcd21677567321511649_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jodhpur News: जोधपुर शहर के जालोरी गेट (Jalori Gate) मेडिकल मार्किट (Medical Market ) में सोमवार की सुबह अतिक्रमण हटाने की बात पर विवाद हो गया. अतिक्रमण दस्ते का केबिन संचालक और इलाके के लोगों ने जोरदार विरोध करते हुए रेवेन्यू निरीक्षक पर पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की.
सुबह से ही यहां हंगामे स्थिति बनी रही. दरअसल, बूथ की जमीन को विवादित बताया जा रहा है. इसका मामला कोर्ट में भी चल रहा है. वहीं, निगम इसे अपनी जमीन बता रहा है. इस बारे में बूथ संचालक को निगम आयुक्त उत्तर की तरफ से 8 फरवरी को नोटिस भी जारी किया गया था. इसके बाद भी जब बूथ को नहीं हटाया गया तो सोमवार को अतिक्रमण मुक्ति दस्ता कार्रवाई के लिए पहुंच गया. इस दौरान बुध संचालक और स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण मुक्ति दस्ता का जमकर विरोध किया. आरोप है कि इस दौरान निगम के रेवेन्यू निरीक्षक को पेट्रोल डालकर जलाने की भी कोशिश की गई.
नोटिस के बाद भू बुथ नहीं किया शिफ्ट
जानकारी के अनुसार, नगर निगम का दस्ता प्रभारी उत्तर रवि बारासा, रेवेन्यू इंस्पेक्टर रणवीर सिंह देथा के नेतृत्व में जालोरी गेट में सरस बूथ संख्या 550 को अतिक्रमित बता कर वहां से हटाने के लिए पहुंचे. इससे पहले 8 फरवरी को बूथ संचालक अशोक कुमार सोलंकी को नोटिस भी दिया गया था. गौरतलब है कि निगम ने उसके बूथ को अतिक्रमण की श्रेणी में रखा गया है. इसको लेकर पूर्व में भी नगर निगम की तरफ से अस्वीकृति प्रदान की गई की थी. इसके साथ ही बूथ को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने के लिए कहा गया था. इस नोटिस के बावजूद, वह बूथ को शिफ्ट नहीं कर रहा था.
नगम ने सामान बाहर फेंका
सुबह जब अतिक्रमण दस्ता वहां पहुंचा तो सख्ती से कार्रवाई शुरू की गई. इस पर बूथ संचालक के कई परिचित वहां आ गए. अतिक्रमण की कार्रवाई पर विरोध जताने लगे. इससे माहौल गर्मा गया और हंगामेदार स्थिति बन गई. इस दौरान निगम द्वारा सामान को बाहर रखवा दिया गया और जेसीबी को भी बुलाया गया.
इसलिए भड़के लोग
इधर, बूथ संचालक की तरफ से कहा गया कि वह निगम में कई सालों से बराबर पैसे चुकाता आ रहा है. वर्षों से बूथ का आवंटन हो रखा है. बावजूद इसके निगम उसे बेदखल कर रहा है. बूथ संचालक व स्थानीय लोगों ने नगर निगम व पुलिस पर आरोप लगाया कि जबरदस्ती बूथ हटाकर अन्य लोगों को कब्जा दिलाया जा रहा है.
पुलिस के सामने हंगामा
हंगामे के बीच पुलिस के आलाधिकारी भी वहां पहुंच गए. मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाइश की कोशिश में लगी रही. कुछ स्थानीय नेताओं ने इस अतिक्रमण पर भी विरोध जताया. इसी बीच जोरदार हंगामे में बूथ संचालक के मिलने वाले एक शख्स ने रेवेन्यू इंस्पेक्टर पर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद लोगों ने बूथ चलाने वाले शख्स को दूर किया. निगम के अतिक्रमण प्रभारी रवि बारासा के अनुसार राजकार्य में बाधा डाली जा रही है और रेवेन्यू इंस्पेक्टर को जलाने का प्रयास किया गया है.
नियम के उल्लंघन का भी आरोप
निगम द्वारा जारी नोटिस में बताया कि बूथ में गुटखा, बीड़ी, सिगरेट आदि विक्रय करना निगम की शर्तों का उल्लंघन है. फिलहाल, इस बारे में बूथ संचालक के खिलाफ केस दर्ज नहीं करवाया गया है. अग्रिम कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ेंः Rashtriya Sanskriti Mahotsav: राष्ट्रपति मुर्मू ने राजस्थान में बजाया नगाड़ा, कला और प्रकृति से प्रेम का दिया संदेश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)