Rajasthan News: सूर्य की पहली किरण से पहले ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के झालावाड़ में प्रारंभ हो गई. भारी भीड़ के साथ राहुल गांधी लगातार आगे बढ़ते हुए सामाजिक समरसता का संदेश दे रहे हैं, कभी गांव वालों से मिले तो कहीं बच्चों से, ऐसे में उनके साथ भारी पुलिस बल भी चल रही है जो आगे से व्यवस्थाओं को संभाल रहे हैं.
यात्रा में किसी प्रकार की चूक नहीं हो इसके लिए आला अधिकारियों ने भी मोर्चा संभाल रखा है. कन्याकुमारी से राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रविवार को 88 वें दिन राजस्थान में प्रवेश कर गई. आज यात्रा वसुंधरा राजे के गढ़ झालरापाटन से शुरू हो गई है. काली तलाई से 14 किलोमीटर चलकर भारत जोड़ो यात्रा सुबह 10 बजे बालीबोरडा चौराहा पहुंचेगी. यहां पर भारत जोड़ो यात्रा लंच ब्रेक के लिए रुकेगी.
राजस्थान के 200 और देश के 117 यात्री रहेंगे शामिल
राजस्थान में जिन लोगों के इंटरव्यू हुए उनमें से 200 यात्री पूरे राजस्थान में राहुल गांधी के साथ चलेंगे. वहीं 117 भारत यात्री जो नियमित चल रहे हैं वह भी साथ चल रहे हैं. यात्रा दोपहर 3:30 बजे झालरापाटन के नाहरडी से फिर शुरू होगी, जो 9 किलोमीटर चलकर चंद्रभागा चौराहा पहुंचेगी. चंद्रभागा चौराहे पर राहुल गांधी की एक कॉर्नर मीटिंग भी होगी. इसके बाद यात्रा झालावाड़ के खेल संकुल पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम होगा.
राजस्थान में 18 दिन में चलेगी 490 किलोमीटर
राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा काफी लम्बी होगी. यात्रा के पीछे कई कांग्रेस कार्यकर्ता और आमजन भी चल रहे हैं, इन्हें कोई रोकेगा नहीं. इसके अलावा जो भी सेलिब्रिटी या अन्य भी शामिल हो सकती हैं. कुलदीप यादव ने कहा कि यात्रा 6 जिलो में 490 किलोमीटर राजस्थान में चलेगी. यह करीब 18 दिन चलेगी. कोटा में विश्राम को लेकर विरोधाभास जारी है, सोनिया गांधी के जन्मदिन को लेकर चल रही अटकले बरकरार हैं. यात्रा 8 या 9 दिसंबर को विश्राम करेगी इस पर भी अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हैं.