Rajasthan Politics: गहलोत-पायलट का सियासी विवाद सुलझाने जयपुर पहुंचे केसी वेणुगोपाल, क्या ले पाएंगे फैसला?
Rajsthan Congress Crisis: राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि राहुल गांधी की यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के बहाने केसी वेणुगोपाल यहां गहलोत बनाम पायलट का विवाद हल करने आए हैं.
KC Venugopal in Jaipur: राजस्थान कांग्रेस में अंतर्कलह अपने चरम पर पहुंच गई है. ऐसे में पार्टी नेतृत्व ने मामले का समाधान निकालने के लिए कांग्रेस संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल को जयपुर भेजा है. मंगलवार, 29 नवंबर को वेणुगोपाल राजस्थान की राजधानी पहुंच गए हैं और भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं.
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह ने ट्वीट कर केसी वेणुगोपाल का स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "कांग्रेस संगठन महासचिव श्री के. सी. वेणुगोपाल जी का जयपुर आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन."
गौरतलब है कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कुछ दिन पहले सचिन पायलट पर डायरेक्ट हमला करते हुए उन्हें गद्दार और निकम्मा करार दिया था. गहलोत ने यह तक कह दिया था कि पायलट के पास 10 विधायकों का सपोर्ट भी नहीं है. उन्हें सीएम के तौर पर कोई स्वीकार नहीं करेगा.
जानकारी के लिए बता दें कि केसी वेणुगोपाल के कंधे पर पार्टी आलाकमान ने दो बड़ी जिम्मेदारी दी हुई हैं. पहली तो यह कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत की लड़ाई को शांत कराना और दूसरी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाना. ऐसे में सभी की निगाहें केसी वेणुगोपाल के इस कदम पर टिकी थीं कि वह कैसे राजस्थान कांग्रेस के दो बड़े नेताओं को एकजुट करते हैं. राहुल गांधी की यात्रा से पहले गहलोत और पायलट की अनबन को शांत कराने की मांग लगातार हो रही थी.
दरअसल, बीते सोमवार को एमपी के इंदौर में राहुल गांधी ने एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने पायलट और गहलोत को पार्टी के लिए असेट बताया था. सीएम गहलोत ने राहुल गांधी के इस बयान को सकारात्मक बताया था. वहीं, पायलट पहले ही कह चुके हैं कि राजस्थान में राहुल गांधी की यात्रा का शानदार स्वागत किया जाएगा.