Sachin Pilot on Gajendra Singh Shekhawat: राजस्थान में इन दिनों भीषण गर्मी के साथ सियासी पारा भी बढ़ गया है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हाल ही में अपने एक बयान में कहा था कि सचिन पायलट चूक गए थे नहीं तो कभी की सरकार बदल जाती. इस पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि चूक हमसे पहले ही हो गई थी, हम सरकार में थे फिर भी लोकसाभ चुनाव हार गए.


'यहां हुई हमसे चूक'
टोंक दौरे पर आए सचिन पायलट ने कहा, "हम सरकार में थे फिर भी जोधपुर से हारे चुनाव, ये चूक हमसे हुई है. अगर हम लोकसभा चुनाव जीतने में कामयाब होते तो वे (गजेंद्र सिंह शेखावत) मंत्री भी नहीं बन पाते. इसके आगे सचिन पायलट ने कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी जोधपुर से चुनाव जीतेगी, जो चूक हमसे पहले हो गई थी, इस बार वो चूक नहीं होगी. इस बार गजेंद्र सिंह शेखावत को चुनाव में हराएंगे."


'सीएम गहलोत मेरे पिता के समान'
इसके अलावा पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने कहा, "राहुल गांधी मेरे धैर्य की तारीफ कर चुके हैं. आज से पहले भी मुख्यमंत्री जी ने मेरे बारे में नाकारा, निकम्मा ऐसी बातें कही थीं. अशोक गहलोत जी बुजुर्ग हैं अनुभवी और पिता तुल्य हैं. वो बोल देते हैं तो मैं अदरवाइज नहीं लेता हूं."


अशोक गहलोत ने लगाया था आरोप
गौरतलब है कि पिछले दिनों सीएम अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि विधायकों की खरीद-फरोख्त से जुड़े केस में नोटिस देने के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और सचिन पायलट सरकार गिराने के षड्यंत्र में मिले हुए थे. सीएम गहलोत ने कहा था, "सबको मालूम है आपने खुद सरकार गिराने का षड़यंत्र किया है. अब आप सचिन पायलट का नाम ले रहे हो और कह रहे हो कि उन्होंने चूक कर दी, यह तो प्रूफ हो गया है आपने ठप्पा लगा दिया आप खुद उनके साथ मिले हुए थे."


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: सचिन पायलट पर गहलोत गुट के नेताओं के हमले जारी, अब मंत्री धारीवाल ने लगाया बड़ा आरोप


Rajasthan News: अपनी ही सरकार के मंत्री के घर के बाहर धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक, इस मामले को लेकर जताई नाराजगी