Rajasthan News: राजस्थान के ब्यावर शहर में प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक युवक की सिर में गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक हजरत काठात पेशे से वकील और कांग्रेस नेता था. राजीव गांधी युवा मित्र योजना के अंतर्गत आईटी सेल में संविदाकर्मी था. तीन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया. तीनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. वारदात की इत्तला मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. वारदात स्थल पर खून फैला था. पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड और एफएसएल टीम को मौके पर बुलवाकर साक्ष्य जुटाए हैं.


हजरत कर रहा था प्रतियोगी परीक्षा की पढ़ाई
कांग्रेस सेवादल महासचिव व पेशे से वकील 32 वर्षीय हजरत काठात ब्यावर के फतेहपुरिया दोयम इलाके में रहता था. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए वह घर पर अकेला ही रहता था. यहां बदमाशों ने उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात की वजह प्रॉपर्टी विवाद माना जा रहा है. पड़ौस में रहने वाले परिजन की सूचना पर एसडीएम मृदुल सिंह, पुलिस उपअधीक्षक शमशेर सिंह, शहर थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह जोधा मौके पर पहुंचे. एफएसएल टीम व डॉग स्क्वॉयड को बुलवाकर मौके से साक्ष्य जुटाए. परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. अधिकारियों ने समझाइश के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया.


सीसीटीवी में दिखे तीन आरोपी
पुलिस ने प्रारंभिक जांच करते हुए वकील के घर और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. वीडियो में तीन संदिग्ध वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दिए. फुटेज में दिखा कि रात 12 बजे तीन युवक बाइक पर सवार होकर घर के बाहर पहुंचे. काठात को बाहर बुलाया. इसके बाद उनके बीच आपस में कुछ बातचीत हुई. इसके बाद सभी घर के अंदर चले गए. जहां सिर में गाेली मारकर हत्या कर दी और मौके से भाग गए. घटनास्थल पर कारतूस के दो खोल मिले हैं. जांच में सामने आया कि बदमाशों ने दो फायर किए. हत्या से पहले गला दबाकर मारने का प्रयास भी किया.


आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
मृतक के भाई नीरा खान ने बताया कि हजरत के घरवालों का फतेहपुरिया दोयम निवासी लक्ष्मण कड़ीवाल से एक प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद के कारण ही लक्ष्मण और और उसके पुत्र सुखदेव ने उन्हें धमकी भी दी थी. नीरा खान ने आरोप लगाया कि हजरत की हत्या फतेहपुरिया दोयम निवासी लक्ष्मण कड़ीवाल ने सुपारी देकर करवाई है. लक्ष्मण कड़ीवाल, टोनी नागौरा, महेंद्र सिंह रावत, बबलू रावत ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. 


चीता मेहरात काठात महासभा और ब्यावर ब्लॉक कांग्रेस पार्टी ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की है. इस मामले में एसडीएम मृदुल सिंह ने कहा कि नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. तीन संदिग्धों की पहचान की है. एक को हिरासत में लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. मृतक के परिवार को नियमानुसार सरकारी योजनाओं का फायदा और मुआवजा दिलवाएंगे.


जज बनना चाहता था हजरत
मृतक के परिजनों ने बताया कि हजरत जज बनना चाहता था. लंबे समय से आरजेएस एग्जाम की तैयारी कर रहा था. उसके परिवार में एक चार साल की बेटी है. पत्नी दूसरी बार प्रेग्नेंट है. हजरत के पांच भाई, दो बहिन व माता पिता हैं. मर्डर की इस संगीन वारदात से परिवार मातम मना रहा है. समाज और इलाके में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आक्रोश है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: बिना नाम लिए पायलट पर CM गहलोत का तंज, कहा- 'राजनीति में महत्वाकांक्षा जरूरी लेकिन...'