Rajasthan News: राजस्थान में चल रही राहुल गांधी  (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा आज अलवर पहुंच रही है, जहां मालाखेड़ा में जनसभा का आयोजन किया जा रहा है. राहुल गांधी की जनसभा में भाग लेने के लिए भरतपुर जिले से राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग (Subhash Garg) के नेतृत्व में बसों के जरिए हजारों कार्यकर्ता अलवर के मालाखेड़ा पहुंचे. वे राहुल गांधी की जनसभा और भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल हुए.    


राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राजस्थान सरकार में तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा भय और नफरत को दूर कर देश को जोड़ने का काम किया जा रहा है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने यह साबित कर दिया है कि देश में संविधान की रक्षा करने के लिए आज भी लोग तैयार हैं. उन्होंने कहा कि यह अभियान देश में बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई के खिलाफ है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में लोगों का जनसैलाब उमड़ रहा है.
 
देश की मीडिया कर रही भारत जोड़ो यात्रा का बॉयकॉट
राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही कलह को लेकर मंत्री गर्ग ने कहा कि कांग्रेस एक परिवार है जिसमें छोटे-छोटे मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद नहीं होते. राहुल गांधी की यात्रा में आपसी भाईचारा और सद्भाव को कायम कर देश को जोड़ने का काम किया जा रहा है. आज राहुल गांधी की यात्रा में जनसैलाब उमड़ रहा है, भारत जोड़ो यात्रा का नेशनल मीडिया ने बॉयकॉट कर रखा है, वह इसे नहीं दिखा रहा है. प्रदेश में विकास की बात करते हुए मंत्री डॉ. गर्ग ने कहा की आज राजस्थान के हर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के कार्य कराये गए हैं और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विकास कार्यों के लिए हद से ज्यादा बजट दिया है.


किसान सम्मेलन को लेकर क्या बोले मंत्री
भरतपुर शहर विधानसभा में आगामी 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मेलन और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री के अलावा कई दलों के नेता आ रहे हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यहां हजारों करोड़ों रुपयों की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. 


जन आक्रोश रथ यात्रा को लेकर क्या कहा मंत्री ने 
तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से बौखला कर बीजेपी ने प्रदेश में 200 विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश रथ यात्रा शुरू की थी जो विफल साबित हुई है क्योंकि जनता में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रोश नहीं है. जन आक्रोश यात्रा के दौरान बीजेपी के नेताओं में आपस में आक्रोश है और बीजेपी के नेता ही आपस में लड़ रहे हैं.


यह भी पढ़ें:


Electricity Subsidy: हर साल मिल रही 12,000 रुपये की बिजली सब्सिडी, सिर्फ यहां के किसानों को मिलेगा इसका फायदा