राजस्थान में कांग्रेस विधायक के बेटे पर रेप के आरोप के बाद राजनीति गर्मा गई है. गौरतलब है कि सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक जोहरी लाल मीणा के बेटे दीपक पर दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग के साथ गैंगरेप करने आरोप लगा है. इस मामले मेंदौसा पुलिस ने कांग्रेस विधायक के बेट दीपक समेत कुल 5 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. वहीं अब इसे लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम अशोक गहलोत से इस्तीफा देने की मांग की है.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राजस्थान की कानून-व्यवस्था पर खड़े किए सवाल
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से राजस्थान में कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि, “राजस्थान में बलात्कार की घटनाएं बढ़ी है. मुख्यमंत्री के पास गृह मंत्रालय भी है. अलग गृह मंत्री न होने से भी राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ी है. नैतिकता के आधार पर CM को इस्तीफा दे देना चाहिए.”
बीजेपी अध्यक्ष सतीश पुनिया ने भी महिला सुरक्षा को लेकर खड़े किए सवाल
राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष सतीश पुनिया ने भी मामले को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, “कांग्रेस की सरकार में आज कोई भी सुरक्षित नहीं है. राजस्थान की सरकार महिलाओं की सुरक्षा में पूरी तरह विफल रही है कांग्रेस सरकार के समय राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं. इस साल 6 हजार से ज्यादा रेप के केस दर्ज हो चुके हैं.''
वहीं राजस्थान के बीजेपी संगठन में मंत्री जितेंद्र गोठवाल ने इस मामले में यूपी में प्रियंका के दिए चुनावी नारे के सहारे सीधे प्रियंका गांधी को निशाने पर लिया है. जिसमें प्रियंका ने कहा था 'लड़की हूं लड़ सकती हूं'. अब जितेंद्र गोठवाल प्रियंका से अपील कर रहे हैं.. कि वो राजस्थान आकर लड़कियों को लड़ना सिखाएं.
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि दौसा दिले के मंडावर थाना क्षेत्र में नाबालिग पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि नाबालिग पीड़िता के पड़ोस में रहने वाले लड़के विवेक ने पहले फेसबुक के जरिए उससे दोस्ती की और फिर उसे होटल ले गया. यहां उसने विधायक के बेटे को लड़की से मिलवाया. इस दौरान आरोपियों ने छात्रा को नशे की गोलियां खिलाई और फिर विधायक के बेटे समेत 5 लोगों ने उसका गैंगरेप किया. आरोपियों ने छात्रा का अश्लील वीडियो भी बना लिया. इसके बाद वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार गैंगरेप किया गया. फिलहाल इस मामले की जांच सीओ महवा को सौंपी गई है. पुलिस के मुताबिक मामला पुराना है लेकिन पीड़िता छात्रा ने हाल ही में अपने परिजनों को पूरी घटना के बारे में बताया है. इसलिए मामले की गंभीरता को कम नहीं समझा जा सकता है.
ये भी पढ़ें