Congress Protest in Rajasthan: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बनाने की मोदी सरकार की 'प्रतिशोध की राजनीति' के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस ने देशभर में कई जगह प्रदर्शन किया. वहीं इस बीच राजस्थान के ब्यावर में कांग्रेस ने दो दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया. चांगगेट स्थित गांधी सर्किल पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंककर आक्रोश जताया. साथ ही बीजेपी के खिलाफ खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
'सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग दुर्भाग्यपूर्ण'
ब्यावर से कांग्रेस नेता सोहन मेवाड़ा ने कहा, "केंद्र की सत्ता में पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह तानाशाह बन गए हैं. सत्ता का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं को परेशान कर रहे हैं. राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है."
'देश का हर युवा राहुल गांधी के साथ'
वहीं सेवादल जिलाध्यक्ष विक्रम सोनी ने कहा, "केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी पर दबाव बनाने के लिए ईडी केंद्र के इशारे पर पूछताछ कर रही है. कांग्रेस केंद्र सरकार की धमकियों से डरने वाली नहीं है. प्रदर्शन के जरिए केंद्र सरकार का विरोध कर रहे हैं. राहुल गांधी के साथ देश का हर युवा खड़ा हुआ है."
ये भी पढ़ें
International Yoga Day 2022: योग दिवस से पहले जल योग की प्रैक्टिस, जोधपुर में बच्चों ने बनाई खास थीम