Rajasthan Latest News: राजस्थान (Rajasthan) में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को लेकर एक बार फिर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) केंद्र सरकार पर हमलावर है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को राष्ट्रीय दर्जा दिलाने के लिए कोई काम नहीं किया है. बुधवार को उन्होंने इस मामले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर वादाखिलाफी के आरोप लगाये हैं.
इन जिलों में हो रहा प्रदर्शन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ट्वीट कर कहा कि राजस्थान कांग्रेस के आह्वान पर अजमेर, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, झालावाड़,बारां, कोटा,बूंदी, टोंक, अलवर, भरतपुर, धौलपुर में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को लेकर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. ये प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वादाखिलाफी के विरोध में है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया ''प्रधानमंत्री जी आपने 2018 में चुनाव से पूर्व कहा था कि ERCP से 13 जिलों में रहने वाली प्रदेश की 40% जनता को पीने का मीठा पानी और किसानों को सिंचाई जल मिल सकेगा परन्तु 3 साल बीत जाने के बावजूद केंद्र सरकार ने ERCP को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा नहीं दिया.''
बता दें कि राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाने की मांग को लेकर इस परियोजना से लाभान्वित होने वाले 13 जिलों में धरना-प्रदर्शन कर रही है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन में झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, जयपुर, करौली, अलवर, भरतपुर, दौसा व धौलपुर जिले शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: