Rajasthan Politics: राजेंद्र गुढ़ा के विधानसभा में दिए गए बयान के बाद से राजस्थान की सियासत में उठा सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. लाल डायरी के कुछ अंश जनता के बीच लाने के बाद आज फिर उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगा दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केंद्र सरकार पर ईडी, सीबीआई के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाती है जबकि सीएम गहलोत भी अपनी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं. 

 

पत्रकारों से बातचीत के दौरान उदयवाटी से विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा, "राहुल गांधी और बाकी कांग्रेस नेता ये आरोप लगाते हैं कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसी ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स का दुरुपयोग करते हैं. मैं गहलोत साहब से कहना चाहता हूं कि आप भी अपनी एजेंसियों का दुरुपयोग न करें."

 

'महाराजा गंगा की तरह करूंगा फैसला'

गुढ़ा ने आगे कहा, "मैं आपकी तरह धृतराष्ट्र नहीं हूं, जो पुत्रमोह के चक्कर में चार लाख वोटों से जोधपुर से हार गए. आरसीए के चुनाव में किस तरह से आपके पत्ते आउट हुए. किस तरह से उसमें भ्रष्टाचार हुआ. अगर आप गुस्से में कुछ कर रहे हो तो मैं आपको ये बता देना चाहता हूं कि न्याय के लिए महाराज गंगा सिंह जैसा पब्लिश कर दूंगा. अगर एक पलड़े में न्याय और एक पलड़े में मेरा बेटा होगा तो न्याय की तरफ खड़ा होकर महाराजा गंगा की तरह फैसला कर दूंगा. मैं अशोक गहलोत थोड़ी हूं, राजेंद्र गुढ़ा नाम है मेरा."

 

लाल डायरी के अंश किए थे जारी

बता दें कि हाल ही में राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपने घर पर मीडिया से बातचीत में विवादास्पद लाल डायरी के कुछ अंश जारी किए हैं. राजेंद्र गुढ़ा ने दावा किया था कि इस लाल डायरी के जो अंश वो जारी कर रहे हैं वो राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष और सीएम गहलोत के करीबी धर्मेंद्र राठौड़ की हैंडराइटिंग है.

 

राजेंद्र गुढा के मुताबिक लाल डायरी के अंश में राठौड़ ने लिखा है कि वैभव जी और मेरे दोनों के राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए चुनाव) खर्च को लेकर चर्चा हुई कि भवानी समोता किस तरह तय करके लोगों को अब तक पैसे नहीं दे रहा. बता दें कि उन्होंने जिस डायरी के अंश जारी किए हैं. उसमें सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और राजस्थान क्रिकेट संघ के सचिव और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के करीबी भवानी सामोता का जिक्र है.

 

ये भी पढ़ें