Congress Steering Committee: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो यात्रा' राजस्थान से जा चुकी है, लेकिन अभी भी यहां की सियासी तस्वीर साफ नहीं है. हर तरफ ऊहापोह की स्थिति बनी है. ऐसे में अब 23 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान की बैठक होने वाली है. यहां पर राजस्थान कांग्रेस के स्थाई समाधान पर फैसला हो सकता है. दरअसल, राजस्थान के तीन कांग्रेसी नेताओं पर अभी भी कोई निर्णय नहीं हुआ है. इसी मसले को लेकर रोज नई बहस छिड़ जाती है. सूत्रों की मानें तो मंत्री महेश जोशी, धर्मेंद्र राठौड़ और शांति धारीवाल पर कोई बड़ा निर्णय हो सकता है. इस बैठक में कई अन्य मसलों पर भी चर्चा होगी.


माहौल देखकर बताऊंगा- रंधावा
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि कल दिल्ली में एक दिवसीय बैठक होगी. यह बैठक स्टीयरिंग कमेटी (Congress Steering Committee) की है. इसमें सीएलपी लीडर भी शामिल होंगे. राजस्थान के मसले पर क्या होने वाला है, यह तो वहां का माहौल देखकर ही बता पाऊंगा. फिलहाल अभी कुछ कहना मुश्किल है, लेकिन कुछ न कुछ तो जरूर हल निकलेगा. पहले भी रंधावा ने बताया था कि अभी रिपोर्ट नहीं देखा है. ऐसे में यह बैठक बहुत कुछ साफ कर देगी.


राजस्थान के दो प्रभारी स्टीयरिंग कमेटी में सदस्य
कांग्रेस की स्टीयरिंग कमेटी में राजस्थान के दोनों प्रभारी रहे अविनाश पांडेय और अजय माकन सदस्य हैं. सूत्रों की मानें तो दोनों को यहां से दुखी मन से जाना पड़ा है. अब जब बैठक में ये शामिल होंगे तो स्थिति क्या होगी यह अभी नहीं कहा जा सकता है. वहीं स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी राजस्थान में बयानबाजी पर कई बार नाराजगी जता चुके हैं. उन्हें महेश जोंशी, धर्मेंद्र राठौड़ और शांति धारीवाल पर भी अपना रुख साफ करना रहेगा.


क्या इन मंत्रियों पर होगी कार्रवाई?
कल बैठक पर सबकी नजरें टिकीं है कि क्या राजस्थान पर कोई बड़ा फैसला होगा? क्या महेश जोशी, धर्मेंद्र राठौड़ और शांति धारीवाल पर कार्रवाई होगी? या उन्हें राहत मिलेगी. इस बैठक को महत्वपूर्ण इसलिए भी माना जा रहा है कि क्योंकि राजस्थान से 'भारत जोड़ो यात्रा' अभी जा चुकी है. साथ ही यहां पर आने वाले साल में चुनाव है. ऐसे में सबकी नजरें टिकीं हैं कि क्या कोई बड़ा फैसला होगा? अंदरखाने में तो बस यही बात चल रही है कि जल्द कोई न कोई फैसला हो जाए. 


Ajmer Urs 2023: उर्स मेले में होंगे कड़े सुरक्षा बंदोबस्त, हर गतिविधि पर रहेगी नजर, बैठक में हुआ ये फैसला