Adani Group: अडानी ग्रुप मामले में आज कोटा कांग्रेस ने सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने छावनी चौराहा से एलआईसी ऑफिस तक रैली निकाली. रैली में निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अडानी ग्रुप की जांच सीबीआई और जेपीसी से करवाने की मांग की. सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरे कार्यकर्ताओं की वजह से जाम लग गया. कांग्रेस कार्यकर्ता एलआईसी बिल्डिंग में घुसने का प्रयास कर रहे थे. मौके पर भारी पुलिस बल होने की वजह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रयास नाकाम हो गया.


अडानी ग्रुप मामले में सड़क पर आई कांग्रेस


कांग्रेस कार्यकर्ता एलआईसी ऑफिस के बाहर नारेबाजी करते रहे. कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. तीन थानों के सीआई और डीएसपी सहित पुलिस का भारी जाब्ता तैनात रहा. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया अडानी ग्रुप को दिवालिया घोषित कर केंद्र सरकार आम जनता का पैसा लूटना चाहती है. उन्होंने कहा कि मामले की सीबीआई और जेपीसी से जांच करवाई जाए.




सीबीआई और जेपीसी से जांच की मांग की


जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान बड़े-बड़े उपक्रम, स्टेशन और इंडस्ट्री, कारखाने बने थे. मोदी सरकार एक के बाद एक बेचती चली जा रही है. जनता की मेहनत की कमाई का पैसा उद्योगपतियों को फाइनेंस कर दिया गया है. जनता का पैसा डूब चुका है. पहले भी कई बैंक बर्बाद हो चुके हैं.


खादी ग्रामोद्योग आयोग के उपाध्यक्ष पंकज मेहता ने कहा कि पीएम मोदी के संरक्षण में अडानी समूह ने बहुत बड़ा आर्थिक घोटाला किया है. उन्होंने कहा कि आर्थिक घोटाले की निष्पक्ष जांच के लिए विपक्ष की जेपीसी गठन की मांग को नजरअंदाज किया जा रहा है. कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि मामले की जांच शुरू नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.


Bharatpur: सत्ता के लिए पूर्वी राजस्थान पर बीजेपी-कांग्रेस की नजर, भरतपुर में इन नेताओं के दौरे प्रस्तावित