(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: कोविशील्ड की 1.5 लाख डोज की खेप आई,कल से जयपुर में लगने लगेगा कोरोना का यह टीका
Jaipur News: कोविशील्ड वैक्सीन की 6 लाख डोज की मांग थी.अभी 1.5 लाख डोज आने के बाद बड़ी 4.5 डोज कब आएगी, इसकी की अपडेट नहीं है.लेकिन जयपुर के साथ ही साथ प्रदेश में कोविशील्ड वैक्सीन की मांग बनी हुई है.
जयपुर: राजस्थान में पिछले एक महीने से कोविशील्ड वैक्सीन (covishield vaccine jaipur) की डोज खत्म हो गई थी.स्वास्थ्य विभाग की ओर से छह लाख कोविशील्ड वैक्सीन डोज की मांग की गई थी.आज सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर 10 बजे 1.5 लाख डोज आ गई.यह राहत भरी खबर है क्योंकि पीछले दिनों जब जयपुर में कोरोना के लौटने की खबर आई तो सभी कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने की डिमांड करने लगे थे.लेकिन कोविशील्ड वैक्सीन की डोज उपलब्ध नहीं थी. इसके लिए राजस्थान का स्वास्थ्य विभाग केंद्र को लेटर लिखा था. अब 1.5 लाख डोज आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
कल से जयपुर और 19 से अन्य जिलों में
टीकाकरण के राज्य नोडल अधिकारी डॉक्टर रघुराज सिंह ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट पर 10 बजे कोविशील्ड की 1.5 लाख डोज की खेप आ गई है.जयपुर के सभी वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन भेज दी जाएगी.क्योंकि सभी जगह से कोविशील्ड वैक्सीन की डिमांड है.वैसे प्रदेश में पहले से ही कोवैक्सीन की अभी 5.15 लाख डोज कोवैक्सीन उपलब्ध है.पिछले 26 दिसंबर को राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र को 6 लाख कोविशील्ड वैक्सीन डोज के लिए पत्र लिखा था.प्रदेश में पहले से ही कोविशील्ड वैक्सीन की मांग है.जयपुर में कल सप्लाई के बाद से प्रदेश के सभी जिलों में कोविशील्ड वैक्सीन भेजी जाएगी. जिला अस्पताल में भी उपलब्ध कराई जाएगी.
बाकी की डोज कब आएगी?
कोविशील्ड वैक्सीन की 6 लाख डोज की मांग थी.अभी 1.5 लाख डोज आने के बाद बड़ी 4.5 डोज कब आएगी, इसकी की अपडेट नहीं है.लेकिन जयपुर के साथ ही साथ प्रदेश में कोविशील्ड वैक्सीन की मांग बनी हुई है.अब दूसरी खेप कब आएगी इसकी कोई जानकारी नहीं आ पाई है.फिलहाल इस पहली खेप ने लोगों को थोड़ी राहत दे दी है.
इन सबके बीच बड़ी राहत भरी खबर है राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घट गई है.जयपुर में पिछले चार दिन से एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है. जानकारी के अनुसार शनिवार, रविवार, सोमवार और मंगलवार को एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिलना राहत भरी बात है.दूसरी तरफ लोगों ने भी मॉस्क लगाना शुरू कर दिया है और डॉक्टर भी लगातार सतर्क कर रहे हैं .मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग पर लोग ध्यान दे रहे हैं.इसलिए अब कोरोना के केस में कमी आ गई गई.
ये भी पढ़ें
Kota News: अपेक्षा ग्रुप धोखाधड़ी में तीन और गिरफ्तारियां, दो हजार लोगों से सैकड़ों करोड़ की ठगी का मामला