Rajasthan News: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने आज मीडिया से बात करते हुए देश सहित प्रदेश में चल रहे अलग-अलग मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक होने की घटनाओं के पीछे बेरोजगारी सबसे बड़ा कारण है.
'देश में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा'
सीएम गहलोत ने कहा कि पहले प्रदेश में रीट परीक्षा लीक हुए थे उसके बाद पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर आउट सीएम गहलोत ने कहा कि कई राज्यों में पर्चे आउट हो रहे हैं. हाल ही में बिहार पंजाब में भी पेपर आउट हुए थे. देश में यह एक गैंग बन गई है, यह भी उसी का परिणाम है जो बेरोजगारी चल रही है. देश में बेरोजगारी का मुद्दा बना हुआ है.
'बेरोजगारी के चलते बढ़े रेप और पेपर लीक जैसे मामले'
बातचीत के दौरान सीएम गहलोत ने कहा, "जो क्राइम हो रहा हैं, रेप हो रहे हैं काफी हद तक उसके पीछे भी कारण बेरोजगारी है. जब आम आदमी को रोजगार नहीं मिलने से वो फर्स्ट्रेशन में आ जाता है तो वह क्राइम करता है, नशा करता है और भी क्या-क्या नहीं करता? रोजगार नहीं मिलेगा तो क्राइम बढ़ेगा और पेपर लीक जैसी घटनाएं गैंग बनाकर होती रहेंगी जो कि हो रही हैं हर राज्य में होने लगी हैं. उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ी घटना हुई थी यह चिंता का विषय है. राजस्थान में कानून पास किया है हम सुनिश्चित करेंगे कि युवाओं को रोजगार मिले इतनी बड़ी संख्या में नौकरियां निकाली हैं उसका फायदा भी युवाओं को मिले."
'प्रदेश में कानून का राज'
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "राजस्थान में कानून का राज है और कानून का राज रहना चाहिए, इसलिए मैंने अधिकारियों व गृह विभाग को पहले ही आदेश दे रखा है कि कोई भी दोषी हो बचना नहीं चाहिए. जैसे अभी जो हिंसा हुई थी उसमें भी मैंने यही कहा था कि कोई भी धर्म जाति का व्यक्ति हो जिसने गलत किया है उसको सजा मिलनी चाहिए."
ये भी पढ़ें
UP: Akhilesh Yadav के बयान पर भड़के अयोध्या के संत, बोले केवल नाम के रह गए हैं हिंदू