Rajasthan Corona News: पिछले दस दिनों में राजस्थान में कोरोना के एक्टिव केसों में बड़ी गिरावट आई है. कोरोना की तीसरी लहर जब पीक पर थी तो 26 जनवरी को राज्य में 94,148 केस थे. लेकिन बीते शनिवार को राज्य में 51,143 एक्टिव केस थे. ऐसे में देखा जाए तो राजस्थान में पिछले एक सप्ताह के दौरान एक्टिव केस में 46 फीसदी की कमी आई है.
24 घंटे के आंकड़ें
राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के कारण पिछले 12 दिनों से लगातार राज्य में हर दिन 20 से ज्यादा मौत हो रही है. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 19 लोगों की मौत हुई है. राज्य की राजधानी जयपुर में पिछले 11 दिनों में एक्टिव केस 49 फीसदी कम हो गए हैं. शहर में 25 जनवरी को एक्टिव केस 24,832 थे. जो कि शनिवार को कम होकर 12,687 हो गए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 5,602 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 12,40,673 हो गई है. वहीं राज्य में अब तक कुल 9,372 लोगों का मौत कोरोना से हो चुकी है.
नए मामलों में भी कमी
राजस्थान में कोरोना के नए मामलों में भी तेजी से गिरावट आ रही है. राज्य में 21 जनवरी को जहां 16,878 कोरोना के नए मामले सामने आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में केवल 5,602 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 9,372 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इसको देखते हुए सरकार ने शादी एवं अन्य समारोह के नियमों में बदलाव किया है. हालांकि सरकार ने लोगों से गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Corona Update: राजस्थान में सोमवार को मिले 2,298 नए कोरोना मामले, 12 मरीजों की हुई मौत