Bharatpur News: भरतपुर में 'शान की सवारी' बनती जा रही महंगी साईकिल, लोगों में तेजी से बढ़ रहा क्रेज
Bharatpur News: भरतपुर में महंगी साइकिल खरीदने का क्रेज बढ़ गया है. बाजार में साइकिल की दुकानों पर लोग 15,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक की साइकिल खरीद रहे हैं.
Bharatpur News: राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर जिले में एक बार फिर लौट आया है साइकिल का जमाना. अब भरतपुर में साइकिल शान की सवारी बनती जा रही है. आधुनिकता की दौड़ में जहां लोग लग्जरी गाड़ियां और पॉवर बाइक खरीद रहे हैं, वहीं भरतपुर में महंगी साइकिलें खरीद रहे हैं.
साइकिलिंग न सिर्फ सेहत के लिए अच्छी है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी जरूरी है.जहां प्रदूषण की समस्या बनी हुई है वहां वाहनों के धुएं से देश के बड़े शहरों का वातावरण जहरीला होता जा रहा है.कोरोना महामारी के बाद से लोग अपनी सेहत पर ज्यादा ध्यान देने लगे हैं. मॉर्निंग वॉक, जिम सेंटर, साइकिलिंग कर लोग अपनी सेहत को ठीक रखने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. बच्चे हों, बुजुर्ग हों, महिलाएं हों या पुरुष, कोरोना महामारी के बाद वे सुबह जल्दी बिस्तर से उठ जाते हैं और पार्क में जाकर या सड़क पर एक्सरसाइज और साइकिल चलाकर पसीना बहाते हैं.
भरतपुर शहर में लगभग पांच साईकिल क्लब बने हुए है जो लोगों को साईकिल चलाने के लिये जागरूक करते है. भरतपुर के लगभग 150 लोग भरतपुर साइकिल क्लब,फ्लायर,क्लाइमेट एक्शन क्लब ,बीसीसी उड़ान और बीसीसी जूनियर साईकिल क्लब से जुड़े हुए है. वे रोजाना 20 किमी से 60 किमी तक साइकिल चलाते हैं.
क्या कहना है बीसीसी उड़ान की संयोजक का
बीसीसी उड़ान की संयोजक शालू जिंदल का कहना है कि महिलाओं को भी घर के जरूरी कामों को पूरा करने के बाद साइकिल की सवारी करनी चाहिए. महिलाओं को घर के जरूरी कामों में साइकिलिंग को शामिल करना चाहिए, ताकि महिलाओं का स्वास्थ्य सुंदर और स्लिम बना रहे. साइकिल चलाने से बीपी, थायराइड जैसी बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है.
महंगी साईकिल खरीदने का शौक
बड़े शहरों में लग्जरी कार और महंगी बाइक खरीदने का क्रेज बढ़ता जा रहा है. वहीं भरतपुर में महंगी साइकिल खरीदने का क्रेज बढ़ गया है. बाजार में साइकिल की दुकानों पर लोग 15,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक की साइकिल खरीद रहे हैं. उच्च वर्ग के लोग भी महंगी साइकिल रखने लगे है.
क्या कहना है डॉक्टर का
डॉ. गौरव कपूर ने बताया है कि साइकिल चलाने के जितने फायदे हैं उतने किसी एक्सरसाइज के इतने फायदे नहीं हो सकते. साइकिल चलाने से मांसपेशियों का कसरत होता है, हार्ट पर अच्छा असर पड़ता है, फेफड़े स्वस्थ होते हैं, कोलेस्ट्रॉल नहीं बढ़ता, शुगर नियंत्रण में रहता है और वजन भी नहीं बढ़ता है. साइकिल चलाने से पसीना आता है और शरीर को उस पसीने के सारे फायदे मिलते हैं.
यह भी पढ़ेंः
Rajasthan News: राजस्थान में भारी बारिश से खराब हो गई फसल तो इस नंबर पर दें सूचना, जल्द होगी भरपाई