Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी के दबलाना थाना क्षेत्र में तीन नाकाबपोश युवकों ने बैंक बीसी की दुकान पर फायर कर दुकानदार से 2 लाख 30 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. लूट की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. लूट के दौरान हुई फायरिंग में किसी को भी नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है. सीआई रामेश्वर चौधरी ने बताया कि मेंडी निवासी पीड़ित भंवर सिंह सोलंकी उर्फ मिलाप सिंह ने शिकायत की है कि वह बैंक बीसी की दुकान चलाता है. उनका बेटा शंभू सिंह किसी काम से बाहर गया हुआ था. 


2 लाख 30 हजार रुपये की लूट
वहीं पड़ोस की राशन की दुकान पर बाबूलाल गुर्जर राशन बांटने का काम कर रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर तीन नाकाबपोश लुटेरे आए और आते ही दोनों दुकानों पर छीना झपटी शुरू कर दी. एक लुटेरे ने देशी कट्टे से फायर कर दिया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल मच गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. वहीं राशन की दुकान में बाबूलाल भी डर कर छुप गया. इसी बीच लुटेरे ने बीसी के गल्ले में रखे करीब 2 लाख 30 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.






हिंडोली की तरफ भागे बदमाश
दबलाना थानाधिकारी ने बताया कि बदमाशों की फायरिंग से बैंक बीसी भाग गए थे. सीसीटीवी में देखने पर पता चला कि लुटेरों ने नकाब पहन रखा था. नाकाबपोश लुटेरों ने आते ही देसी कट्टा दिखाया और डराने लग गए. इसके बाद फायरिंग कर रुपए लूटकर हिंडोली की तरफ भाग गए. लूटपाट की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.



Jaipur: जयपुर में नई मस्जिद कमेटी का विरोध, प्रदर्शनकारियों ने CM आवास के घेराव की कोशिश की