Udaipur News: क्रिकेट प्रेमियों के लिए गुड न्यूज़! अब बड़े पर्दे पर ले सकेंगे T-20 मैच का मजा, ये है टिकट की कीमत
भारत की मल्टीप्लेक्स चेन इनॉक्स लेजर लिमिटेड ने यह घोषणा की है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान वह सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक अद्भुत स्टेडियम जैसा अनुभव प्रदान करने जा रहा है.
Udaipur News: फटाफट क्रिकेट कहे जाने वाले T-20 क्रिकेट के वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो चुकी है, लेकिन भारत अपने इस टूर्नामेंट का आगाज 23 अक्टूबर से होगा जब भारत-पाक आमने सामने होंगे. सभी इसकी तैयारी कर रहे हैं. लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. क्रिकेट प्रेमियों को अद्भुत स्टेडियम जैसा अनुभव मिलेगा क्योंकि आइनॉक्स मल्टीप्लेक्स भारत के सभी मैच को लाइव दिखाएगा. इसके लिए टिकट भी तय हो चुके हैं. यहीं नहीं लोगों ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है.
भारतीय टीम के सभी 6 मैच का होगा प्रसारण
उदयपुर आईनॉक्स के पुनीत गुप्ता ने बताया कि भारत की मल्टीप्लेक्स चेन इनॉक्स लेजर लिमिटेड ने यह घोषणा की है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान वह सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक अद्भुत स्टेडियम जैसा अनुभव प्रदान करने जा रहा है. देशभर के अपने मल्टीप्लेक्स के स्क्रीन पर मैच का प्रसारण होगा. 8वें आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर को हो चुकी है. जिसमें से सुपर 12 चरण 22 अक्टूबर को शुरू होगा और इसका फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. आईनॉक्स उन सभी मैच का प्रसारण करेगा, जो कि टीम इंडिया द्वारा खेले जाएंगे. इसकी शुरुआत 23 अक्टूबर को भारत पाकिस्तान मैच के साथ हो रही है. जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच का भी प्रसारण होगा. आईनॉक्स द्वारा सभी मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा.
यह होगी टिकट, बुकिंग शुरू
पुनीत गुप्ता ने बताया कि मैच का लाइव प्रसारण करने की आईनॉक्स की इस पहल के पीछे का उद्देश्य है स्टेडियम जैसा अनुभव मूवी थिएटर में प्रदान करना. सिनेमा हॉल का आरामदायक और एयर कंडीशन वातावरण, साथी क्रिकेट प्रेमियों के साथ मैच देखना, सभी क्रिकेट प्रेमियों के मैच देखने के रोमांच को कई गुना बढ़ा देगा. इसके साथ ही क्रिकेट प्रेमी स्वादिष्ट जलपान और रोचक फूड कॉम्बो का भी आनंद आइनॉक्स सिनेमाज़ में मैच देखते वक्त ले सकते हैं. मैच की टिकट 300 रुपए पर पर्सन रखी गई है. इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. उन्होंने बताया कि देश में साउथ एरिया को छोड़कर सभी राज्यों में दिखाया जाएगा.
ये भी पढ़ें
Diwali 2022: बांसवाड़ा में दिवाली पर निभाई जाती है ये अनोखी परंपरा, नए दूल्हा-दुल्हन के लिए होती है बेहद खास