(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jodhpur News: CRPF जवान नरेश जाट ने की आत्महत्या, पोस्टमार्टम के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
Jodhpur: जोधपुर सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र में CRPF जवान नरेश जाट ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद जवान के परिजनों ने प्रशासन के सामने मांग रखी हैं.
Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र में CRPF जवान नरेश जाट ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जिसका शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया था. CRPF नरेश जाट के परिजनों ने प्रशासन के सामने मांगे रखी और उनके पूरे नहीं होने तक शव को उठाने से मना कर दिया.
इस मामले के समर्थन में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल मंगलवार को नरेश जाट के परिजनों से मोर्चरी में मिले और मांगे नहीं माने जाने तक शव नहीं उठाने की बात कही. दिन भर इस मामले को लेकर बैठकों का दौर प्रशासन के साथ जारी रहा हैं लेकिन अभी तक सुलह नहीं हो पाई है.
पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
जोधपुर के सर्किट हाउस में सांसद हनुमान बेनीवाल से सीआरपीएफ ट्रेनिंग आईजी विक्रम सहगल से इस मुद्दे पर चर्चा होगी. हनुमान बेनीवाल ने सभी मांगे अधिकारियों को बता दी गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो जोधपुर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए राजस्थान पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि नरेश जाट के परिजनों की बिना अनुमति के पोस्टमार्टम जबरदस्ती करवा दिया गया. इसके साथ ही परिजनों को धमकाया गया है. इस मुद्दे पर बेनिवाल ने कहा कि हम राज्य सरकार इन पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग करते हैं. अगर कार्रवाई नहीं की गई तो हम बड़ा आंदोलन करेगें.
बढ़ रहे हैं आत्महत्या के मामले
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सीआरपीएफ के प्रशिक्षण केंद्र में यह तीसरी आत्महत्या है. मेरे समाज के नरेश जाट को इतना प्रताड़ित किया गया कि उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. साथ ही दो और बीएफ जवानों ने इससे पूर्व आत्महत्या की है. इस मामले की पूरी जांच की जाए इसलिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद को वस्तुस्थिति बताई गई है. साथ ही मांग की है कि देश में जितने भी पैरा मिलिट्री फोर्सेज हैं उसमें जवानों की आत्महत्याओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं इसको लेकर एक आयोग बनाया जाए.
18 घंटे बाद खुदको मारी गोली
रविवार को शाम 5:00 बजे सीआरपीएफ जवान नरेश जाट ने अपनी पत्नी और बच्ची के साथ खुद को अपने घर में बंधक बना लिया. साथ ही अपनी गन से करीब 8 हवाई फायर की, जवान नरेश जाट किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं थे और मरने मारने की बात कर रहे थे. आखिरकार 18 घंटे बाद सीआरपीएफ जवान नरेश जाट ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उसके बाद महात्मा गांधी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया.