CRPF Jawan Suicide Case: राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में सीआरपीएफ (CRPF) ट्रेनिंग सेंटर में आत्महत्या (Suicide) करने वाले जवान (Jawan) का मामला तूल पकड़ रहा है. जवान नरेश जाट (Naresh Jat) ने पालड़ी खिंचियान स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर परिवार सहित खुद को बंधक बनाकर लिया था और फिर 18 घंटे बाद खुद को गोली मारकर के आत्महत्या कर ली थी. परिजनों ने 24 घंटे बाद भी जवान का शव नहीं उठाया. वे एमजीएच मोर्चरी पर जमा हो गए थे. 


नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल ने परिजनों से मिल उन्हें सांत्वना दी है, साथ ही पुलिस से जल्द कार्रवाई करने के लिए कहा है. वहीं, मृतक के पिता ने सीआरपीएफ के एएसआई सतवीरसिंह के अलावा कुछ अन्य लोगों खिलाफ उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले में जांच कर रही है. 


इन लोगों के खिलाफ है आरोप


मृतक के पिता लिखमाराम ने पुलिस में दी एफआईआर में शिकायत की है कि सीआरपीएफ के एएसआई सतवीरसिंह के साथ एचडी/जीडी बहादूर यादव, एसआई जीडी अर्जुनसिंह, सुशील एवं संजय नरेश को तंग और परेशान करते थे. यह भी आरोप लगाया गया है कि नरेश की छुट्टी भी इन लोगों ने बंद करवा दी थी.


यह भी पढ़ें- Bharatpur News: पुलिस ने मांगी 10 हजार की रिश्वत, सोशल मीडिया पर शिकायत करने पर की जमकर मारपीट


परिजनों ने की हैं ये मांगें


परिजनों ने कुछ मांगे रखी हैं. मृतक नरेश जाट के पिता द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर पर नामजद अभियुक्तों को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार करने, मामले की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज द्वारा कराने, मृतक की छह साल की पुत्री कनिष्का को बालिग होने पर अनुकंपा के तहत सरकारी नौकरी देने, उसकी विधवा को आजीवन पेंशन देने, नौकरी के हिसाब से ग्रेच्युटी, फंड, छुट्टी के पैसे की एकमुश्त राशि पत्नी और माता पिता को नियमानुसार देने, बेटी कनिष्का की स्नातक तक की पढ़ाई का पूरा खर्च केंद्रीय रिजर्व बल द्वारा व्यय किए जाने और अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव में सीआरपीएफ के नियमानुसार किए जाने की मांगें रखी गई हैं.


जवान ने ऐसे की आत्महत्या


पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के राजोला गांव के नरेश जाट पुत्र लिखमाराम जाट ने सोमवार की सुबह अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर सुसाइड की थी. रविवार की देर शाम छह बजे के आसपास सीआरपीएफ के जवान नरेश जाट ने खुद को पालड़ी खिंचियान स्थित सीआरपीएफ के प्रशिक्षण सेंटर के क्वार्टर में पत्नी और बच्ची के साथ खुद को बंधक बनाकर हवाई फायरिंग की थी. 17-18 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद उसने सोमवार की सुबह साढ़े 11 बजे के करीब सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली थी. सुसाइड करने से पहले उसने अपना एक वीडियो भी शेयर किया था.


यह भी पढ़ें- Bharatpur News: नौ पंचायतों को सीकरी में जोड़ने का विरोध कर रहे थे ग्रामीण, मंत्री के आश्वासन के बाद आंदोलन खत्म