Jaipur News: जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का सिलसिला लंबे समय से चल रहा है. कस्टम विभाग लगातार इस पर कार्रवाई कर रहा है. इसके बावजूद तस्करी का यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसको देखते हुए कस्टम विभाग और अन्य सुरक्षा एजेंसियां लगातार अलर्ट मोड पर हैं. जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए दुबई से लौट रहे एक शातिर तस्कर को एक किलो सोने के बिस्किट के साथ गिरफ्तार किया है.


52 लाख से ज्यादा है कीमत
पकड़े गए सोने के बिस्किट की कीमत करीब 52 लाख दस हजार रुपये तक बताई जा रही है. यह सोना दुबई से लाया गया था. तस्कर ने सोने के बिस्किट को फ्लाइट के अंदर अपनी सीट के नीचे छिपा रखा था. लेकिन कस्टम विभाग के अधिकारियों को मिले इनपुट के आधार पर जब उन्होंने सीट की तलाशी ली तो सोने का बिस्किट मिल गया. इस पर कस्टम अधिकारियों ने उस सीट पर बैठकर यात्रा करने वाले यात्री को गिरफ्तार कर लिया उससे पूछताछ की.


दुबई से लाया गया सोना
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यह कार्रवाई मंगलवार रात को गई है. यह सोना स्पाइस जेट की फ्लाइट से दुबई से जयपुर लाया गया था. कस्टम विभाग के पास इसका इनपुट था. लिहाजा कस्टम अधिकारियों ने फ्लाइट के एयरपोर्ट पर आने के साथ ही फ्लाइट इंजीनियर और मैनेजमेंट के अधिकारियों के साथ उसकी तलाशी ली.


टेप से कवर था बिस्किट 
तस्कर ने ये सोने का बिस्किट काली और सफेद टेप से कवर किया हुआ था. कस्टम अधिकारियों ने सोने के बिस्किट को कब्जे में लेकर उसका वजन कराया तो वह एक किलो का निकला. इस पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उस सीट पर बैठकर यात्रा करने वाले यात्री को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में यात्री ने सोने की तस्करी करना स्वीकार कर लिया.


तस्कर से पूछताछ
तस्कर ने बताया कि उसे दुबई से जयपुर के टिकट के साथ दस हजार रुपये देने का लालच दिया गया था. यह लालच उसे किसने दिया इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. कस्टम विभाग के अधिकारी आरोपी यात्री के सामान और पासपोर्ट गहनता से जांच कर रहे हैं. कस्टम के जांच अधिकारी आरोपी से यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि तस्करी का यह गोल्ड जयपुर में किसको दिया जाना था.


ये भी पढ़ें


Chittorgarh News: शोरूम की छत पर कबाड़ में मिली नवजात, शरीर पर चोट के निशान


Rajasthan Corona Update: राजस्थान में तेजी से बढ़ रही कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में 232 नए मरीज