Gold Smuggling News: देश दुनिया में सोने की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. इसी के साथ ही सोने की तस्करी करने वाले तस्कर भी काफी सक्रिय हो गए हैं. सुरक्षा एजेंसी को झांसा देने के लिए तस्कर नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) जोधपुर ने कार्रवाई करते हुए जोधपुर रेलवे स्टेशन पर विवेक एक्सप्रेस में दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है.
दोनों यात्रियों के पास से 6.2 किलो सोना बरामद हुआ है. दोनों ही यात्री बहुत चालाकी के साथ सोना अपने शरीर में छुपाए हुए थे, लेकिन वे लोग कस्टम विभाग को झांसा नहीं दे पाए और कस्टम विभाग ने उन्हें धर लिया. सोने की कीमत 4.71 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
सोना तस्करी का नया तरीका
सीमा शुल्क विभाग के सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी में सामने आया कि सीमा शुल्क विभाग जयपुर से बांद्रा से जम्मू तवी जाने वाली विवेक एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों के पास तस्करी का सोना होने की सूचना मिली थी.इस पर जोधपुर के कस्टम अधिकारियों ने ट्रेन की तलाशी और संध्या के आधार पर दोनों यात्रियों को विरासत में लेकर जांच की गई. दोनो यात्रियों के गुदा (मलाशय) में सोना छुपाए होने पर संशय हुआ तो. जोधपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेन से उतर गया. दोनों तस्करों के मलाशय में कैप्सूल में 6.2 किलो सोना था.
6.2 किलो सोना जब्त
कस्टम विभाग ने पेस्ट के निष्कर्ष से सोने के कैप्सूल बाहर निकलवाए. तस्करों के गुदा में से 6.2 किलो सोना निकला. जिसे कस्टम विभाग के अधिकारियों में जब्त कर लिया है. कस्टम विभाग को अंदेशा है की गुदा में छुपा कर यह सोना विदेश से तस्करी करके मुंबई एयरपोर्ट लाया गया था. कस्टम की पकड़ में ना आने पर दोनों यात्री राजस्थान के लिए ट्रेन में सवार हो गए, लेकिन कस्टम ने जोधपुर में दोनों को पकड़ कर सोना जब्त कर लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: 'भजनलाल शर्मा...मोदी का परिवार', राजस्थान के मुख्यमंत्री ने X पर बदला बायो