Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले के मेवात इलाके में बदमाशों द्वारा ठगी के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. मेवात में देश के कई राज्यों की पुलिस दबिश देने आती रहती है. और कई बार अन्य राज्यों की पुलिस पर हमले होते रहे है. सोमवार को भी मेवात इलाके के सिकरी थाना क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा हरियाणा की साइबर क्राइम टीम पर हमला करके पकडे गए आरोपी को छुड़ा कर ले गए आरोपी के परिजन.
जानकारी के अनुसार भरतपुर जिले के सीकरी थाना इलाके में कुछ लोगों ने हरियाणा की साइबर क्राइम टीम पर हमला कर दिया. साइबर क्राइम की टीम आरोपी को पकड़कर अपने साथ लेकर जा रही थी. तभी रास्ते में आरोपी का पिता करीब 25 - 30 लोगों को लेकर आया और हरियाणा पुलिस की कार को रुकवाकर लाठी डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया और आरोपी को छुड़ा कर ले गए.
साइबर क्राइम टीम ने कराया था मामला दर्ज
हरियाणा के साइबर क्राइम टीम के सब इंस्पेक्टर मोहित ने सीकरी थाने में मामला दर्ज कराते हुए लिखा है की गुरुग्राम की साइबर क्राइम में सीकरी थाना क्षेत्र के रायपुर निवासी इरफान नाम के आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निकला हुआ था और उसी गिरफ्तारी वारंट को लेकर हरियाणा साइबर क्राइम की टीम इरफान को गिरफ्तार करने के लिए आई थी. गुरुग्राम की साइबर क्राइम टीम सीकरी थाने पर आई और गुलपाड़ा चौकी से लाखन नाम के सिपाही को साथ लेकर रायपुर गांव पहुंची. गुरुग्राम की साइबर टीम आरोपी के घर पहुंची और इरफान के परिजनों को गिरफ्तारी वारंट दिखाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे अपनी सरकारी कार में बैठा लिया. साइबर क्राइम की टीम आरोपी को लेकर वहां से रवाना हो गई थी.
आरोपी के पिता ने रोकी पुलिस की गाड़ी
हरियाणा की साइबर क्राइम टीम आरोपी इरफान के घर से निकल कर कुछ दूरी पर पहुंची थी की इरफान के पिता कमाल खान ने पुलिस की कार के आगे अपनी बाइक लगा कर कार को रोक दिया. कमाल के साथ लगभग 25 से 30 महिला पुरुष और थे जिनके हाथ में लाठी डंडे थे सभी लोगों ने मिलकर हरियाणा की साइबर क्राइम टीम पर हमला कर दिया और गाड़ी पर पथराव कर आरोपी इरफान को छुड़ा कर ले गए. घटना में हरियाणा पुलिस की सरकारी गाड़ी के शीशे टूट गए. हरियाणा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सीकरी थाने में मामला दर्ज कराया है. सीकरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें
Jaipur News: सवा करोड़ रुपये की डकैती मामले में महिला समेत 7 आरोपी गिरफ्तार, 9 लाख कैश और जेवर बरामद