Rajasthan Crime News: भरतपुर में कांग्रेस विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना (Congress MLA Joginder Singh Awana) के खिलाफ दलित समाज सड़कों पर उतर गया. प्रदर्शनकारियों ने 2023 के विधानसभा चुनाव में विधायक के बहिष्कार का एलान किया. मामला उच्चैन थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची से रेप की कोशिश का है. दलित संगठनों का कहना है कि आरोपी ने विधायक जोगिंदर सिंह अवाना से सांठगांठ कर बच्ची के पिता पर झूठा मामला दर्ज करवा दिया. नाराज दलित समाज ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर अवाना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दलितों के वोट से बने विधायक अब हमारा शोषण कर रहे हैं. जोगेंद्र सिंह अवाना भरतपुर जिले की नदबई विधानसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे.


कांग्रेस विधायक के खिलाफ दलितों का प्रदर्शन 


30 दिसंबर को 10 वर्षीय बच्ची के साथ जबरन रेप की कोशिश का मामला सामने आया था. बच्ची ने सुरेंद्र नामक व्यक्ति पर आरोप लगाया. पुलिस से शिकायत करने की बात पर बच्ची के पिता को सुरेंद्र ने जान से मारने की धमकी दी. दूसरे दिन आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई. अब धमकी दी जा रही है की विधायक सरकार में हैं और राजीनामा नहीं करने पर पीड़ित परिवार को जेल भेज दिया जायेगा. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस बच्ची के पिता पर लगातार राजीनामे का दबाव बना रही है. उन्होंने कहा कि बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.




प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पिता के खिलाफ झूठा मामला खत्म किया जाए और शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाए. दलित समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने तक धरना जारी रहेगा. पुलिस उप अधीक्षक अजय शर्मा ने बताया है कि 10 वर्षीय बच्ची से रेप की कोशिश का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जब उनसे पूछा गया कि आरोपी की तरफ से भी पीड़ित पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है और राजीनामा का दबाव बनाया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि एफआईआर कोई भी दर्ज करवा सकता है. 




Dholpur Gang Rape: गैंगरेप का मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपी आजाद, नाबालिग पर बना रहे समझौते का दबाव