Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) जिले में कुछ लोगों ने एक दलित युवक के साथ कथित तौर पर मारपीट की. पुलिस के अनुसार, पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि उसे इसलिए पीटा गया, क्योंकि उसने एक दुकान पर कथित तौर पर ऊंची जाति के लिए रखे गए मटके से पानी पी लिया. इस मामले की जांच कर रही पुलिस के मुताबिक, अभी यह पता लगाया जा रहा है कि युवक की पिटाई केवल मटके से पानी पीने के लिए की गई या इसके पीछे पुरानी रंजिश है. इसका कोई और कारण भी हो सकता है.
दुकान के बाहर रखे मटके से पानी पी लिया
पीड़ित युवक का नाम चतराराम है. उसने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात वह बाइक से अपनी पत्नी के साथ डिग्गा गांव जा रहा था. वह रास्ते में किराने की एक दुकान पर सामान लेने के लिए रुका था. उसने बताया कि उसी बीच की जब वह समान लेने के बाद दुकान से बाहर निकला तो उसे प्यास लगी. उसने दुकान के बाहर रखे मटके से पानी पी लिया. इसको लेकर दुकान के पास खड़े जितेंद्र सिंह, तने राव सिंह, विक्रम सिंह, देवी सिंह आदि ने जातिसूचक गालियां देने लगे. उन सभी ने चतराराम पर लोहे की छड़ों और डंडों से हमला कर दिया.
चतराराम का आरोप है कि उसे सरिये से पीटा गया
अधिकारियों के मुताबिक, राम के शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं, जिसमें उनके एक कान के पीछे का हिस्सा भी शामिल है. युवक को इलाज के लिए मोहनगढ़ ले जाया गया है और और उसका बयान दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत उन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. राम ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने गोलियां भी चलाईं लेकिन पुलिस ने कहा कि दावे की पुष्टि होनी बाकी है. इसके साथ ही इस घटना की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः
Rajasthan: राजस्थान से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप, जानिए 10 रोचक तथ्य जो आपको कर देंगे हैरान