Jalore Student Death Case: राजस्थान (Rajasthan) के जालोर (Jalore) जिले में एक टीचर के पीटने की वजह छात्र की मौत का मामला सामने आया है. मामला सायला थाना क्षेत्र (Sayla Police Station) के सुराणा गांव (Surana Village) की है. जानकारी के मुताबिक गांव के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल (Saraswati Vidya Mandir School) में पढ़ने वाले छात्र के स्कूल में पानी की मटकी को छूने पर टीचर ने उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. पिछले करीब 24 दिन से बच्चे का अहमदाबाद (Ahmedabad) में इलाज चल रहा था. इससे पहले उदयपुर (Udaipur) में भी इलाज चला था.
बताया जा रहा है कि 20 जुलाई को तीसरी कक्षा के छात्र इंद्र मेघवाल ने पानी की मटकी को छू लिया था. पिता का आरोप है कि इसके बाद टीचर छैल सिंह ने इतनी पिटाई की थी कि उसकी हालत गंभीर हो गई. बच्चे के पिता देवा राम ने बताया, "स्कूल में जातिवाद के नाम पर मेरे बेटे की पिटाई की गई. सामान्य दिनों की तरह 20 जुलाई को भी इंद्र स्कूल गया था. सुबह करीब साढ़े दस बजे उसे प्यास लगी. उसने स्कूल में रखी मटकी से पानी पी लिया. उसे नहीं पता था कि यह मटकी स्कूल के टीचर छैल सिंह के लिए रखी गई है. इससे सिर्फ छैल सिंह ही पानी पीते हैं. इसके बाद छैल सिंह ने इंद्र को बुलाया और जमकर पीटा."
बच्चे के कान की फट गई थी नस
उन्होंने बताया, "पिटाई से उसकी दाहिनी आंख और कान पर अंदरुनी चोटें आईं. साथ ही छैल सिंह ने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया. पहले तो लगा कि हल्की चोट आई है, लेकिन ऐसा नहीं था. पिटाई के बाद इंद्र की तबीयत खराब होने लगी तो उसे जालोर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले गए. यहां से उसी दिन उदयपुर रेफर कर दिया गया था. हालांकि, तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो कुछ दिनों बाद अहमदाबाद ले गए थे. शुरुआती जांच में सामने आया कि पिटाई से बच्चे के कान की नस फट गई थी, वहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह करीब 11 बजे छात्र की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Azadi ka Amrit Mahotsav: जोधपुर में हाइफा हीरो मेमोरियल पर सेना के बैंड की संगीतमय प्रस्तुति, याद किए गए अमर शहीद
टीचर छैल सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया
इस बीच शनिवार को बच्चे की मौत के बाद शाम में टीचर छैल सिंह को सायला पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जालोर के एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने कहा कि मर्डर और एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. टीचर को हिरासत में लिया गया है. मटकी वाली बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है. स्कूल में पानी की एक बड़ी टंकी है, वहीं सारे लोग पानी पीते हैं. ऐसी जानकारी सामने आई है.
जालोर के सीओ को सौंपी गई जांच की जिम्मेदारी
बच्चा सुराणा गांव के ही सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ता था. इस मामले के बाद मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की ओर से भी जांच कमेटी बनाई गई है. आदेश में बताया गया है कि सरस्वती विद्या मंदिर सुराणा में एक बच्चे की पिटाई का मामला सामने आया है. दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल और सीओ हिम्मत सिंह बच्चे के घर पहुंचे. मामले की जांच जालोर सीओ हिम्मत सिंह चारण को सौंपी गई है.