Dausa Doctor Suicide Case: दौसा में डॉक्टर सुसाइड केस का नामजद गिरफ्तार, दूसरे आरोपी की संपत्ति होगी कुर्क
Dausa News: दौसा के लालसोट में चर्चित डॉक्टर सुसाइड मामले में पुलिस को एक और कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने नामजद आरोपी हरकेश मटलाना को गिरफ्तार कर लिया है.
![Dausa Doctor Suicide Case: दौसा में डॉक्टर सुसाइड केस का नामजद गिरफ्तार, दूसरे आरोपी की संपत्ति होगी कुर्क Rajasthan News Dausa accused named for Doctor Suicide Case arrested by police ANN Dausa Doctor Suicide Case: दौसा में डॉक्टर सुसाइड केस का नामजद गिरफ्तार, दूसरे आरोपी की संपत्ति होगी कुर्क](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/24/ac2eba5683ac3abd02606b88c5cdd7e7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dausa Woman Doctor Suicide Case: दौसा के लालसोट में चर्चित डॉक्टर सुसाइड मामले में पुलिस को एक और कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने नामजद आरोपी हरकेश मटलाना को गिरफ्तार कर लिया है. डॉक्टर खुदकुशी मामले में अब तक 7 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. दूसरे आरोपी शिव शंकर जोशी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमें पड़ोसी राज्यों में भेजी हुई हैं. अभी तक शिव शंकर जोशी पुलिस को पुलिस पकड़ने में नाकाम रही है.
डॉक्टर सुसाइड मामले में पुलिस को कामयाबी
पुलिस का कहना है कि हरकेश गिरफ्तारी के डर से बार-बार जगह बदल रहा था. लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली है. अब प्रकरण में शिव शंकर जोशी की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है क्योंकि जोशी अभी तक फरार है. तलाशने के लिए गठित एसआईटी और जिला स्पेशल की टीम निरंतर प्रयास कर रही है. हरकेश को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम लगातार नजर बनाए हुई थी.
Rajasthan News: जोधपुर नगर निगम दक्षिण ने UD Tax पर लिया अहम फैसला, लॉन्च किया PTIMS सॉफ्टवेयर
हरकेश मटलाना से पूछताछ में हो सकते खुलासे
मुखबिर, परंपरागत पुलिसिंग एवं आधुनिक तकनीक का विश्लेषण कर उदयपुर, बांसवाड़ा, कोटा, टोंक में दिन-रात निगरानी रखी जा रही थी. 23 अप्रैल को जयपुर के मानसरोवर जगतपुरा इलाके में पुलिस ने दबिश दी तब जाकर अभियुक्त दस्तयाब हो पाया. अब हरकेश से पुलिस की पूछताछ में कुछ नए खुलासे होने की उम्मीद की जा रही है. डॉक्टर अर्चना शर्मा की खुदकुशी ने राज्य में माहौल गरमा दिया था. प्रसूता की मौत के बाद डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद अर्चना शर्मा तनाव में आ गई थीं और आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)