Dausa Crime News: राजस्थान के दौसा की घटना आज सुबह से सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंडिंग में है. 'दौसा कांड' (Dausa Kand) के नाम से यह ट्रेंड चल रहा है. ऐसे में इस मामले पर खूब ट्वीट और पोस्ट शेयर किये जा रहे हैं. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. हालांकि, इस मामले में अलग-अलग बयानबाजी और बातें सामने आ रही हैं.
वहीं दौसा के एसपी संजीव नैन ने बताया कि यह घटना पिछले 17 मई की है. एक लड़की (वयस्क) आईआटीआई में पढ़ती है. उसके साथ उसका मुंहबोला जीजा भी उसी कक्षा में पढ़ता है. उसके जूनियर बच्चों से कॉलेज के गेट पर मारपीट हुई. जिसमें उसने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है. झगड़े के दौरान कॉलेज वालों ने बीचबचाव किया है. इसकी जांच हुई जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकि की तलाश जारी है. गिरफ्तार दो लोगों में एक नाबालिग भी है. इस पूरी घटना में कुल 6-7 लोग शामिल हैं. सबकी तलाश जारी है. लड़की को धमकी दी गई थी. एसपी का यह भी कहना हैं कि इस मामले में सभी जातियों के लड़के है. माली, मिश्रा और मीणा के बच्चे हैं. मामले की निष्पक्षता से जांच जारी है.
सोशल मीडिया पर हैं ट्रेंड में
सोशल मीडिया पर 'दौसा कांड' को लेकर तमाम बातें लिखी जा रही है. राजस्थान से बाहर भी इस बारे में लिखा जा रहा है. वहीं दौसा की बीजेपी सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि राजस्थान राज्य महिला अपराध का केंद्र बन गया है. महिला अपराध में सबसे ऊपर राजस्थान का नाम आ रहा है. दौसा संसदीय क्षेत्र में हुई घटना ने झकझोर के रख दिया है इस तरह के माहौल के लिए राजस्थान की सरकार जिम्मेदार है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग कुछ विशेष जाति के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है.
मंत्री ने दिया बयान
वहीं दौसा से विधायक और गहलोत सरकार में मंत्री मुरारी लाल मीणा ने 'दौसा कांड' पर कहा कि आरोपी किसी भी समुदाय से हो, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इसके लिए उन्होंने एसपी से भी बात कर ली है. जल्द ही सारे आरोपी गिरफ्तार होंगे. उन्होंने कहा कि पूरा घटनाक्रम निंदनीय है और इस घटनाक्रम में कई समाजों के अलग-अलग छात्र शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
Jaipur News: 70 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 9 साल का मासूम, SDRF ने ऐसे किया रेस्क्यू