Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले के भुसावर थाना क्षेत्र के महतौली गांव में मंदिर के महंत बुद्धि दास का शव पेड़ पर लटका मिला. महंत बुद्धिदास की मौत की सूचना के बाद ग्रामीणों के मंदिर परिसर में भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.  इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव को ग्रामीणों को सौंप दिया है. वहीं मौत की घटना की जांच की जा रही है.


मृतक महंत बुद्धि दास की उम्र लगभग 75 से 80 वर्ष बताई जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार महंत काफी वृद्ध हो चुके थे. आंखों की रोशनी जाने के कारण काफी समय से वह देख नहीं पा रहे थे वह मंदिर में रहकर ही वह अपना जीवन व्यतीत  कर रहे थें. 


ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाया


गांव महतौली के ग्रामीणों का आरोप है कि महंत बुद्धि दास की हत्या कर महंत के शव को पेड़ से लटका दिया गया है. जिन लोगों पर हत्या का आरोप है उनकी पहचान और जांच कर गिरफ्तार किया जाना चाहिए. मृतक महंत देख नहीं सकता था इसलिए उसके लिए पेड़ के ऊपर चढ़ना और फांसी लगाकर आत्महत्या करना संभव नहीं है. जिस गांव में बुद्धि दास रहते थे उस गांव में एक प्राचीन शिव मंदिर है।


पुलिस ने क्या कहा


भुसावर थाना अधिकारी  मदनलाल ने बताया कि गांव के उसी मंदिर में बुद्धि दास नाम का महंत रहता था. उसका शव पेड़ पर लटका मिला. शव का पोस्टमॉर्टम किया जा चुका है. कुछ ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि हत्या करने के बाद शव को पेड़ से लटका दिया गया था.  शिकायत दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. 


यह भी पढ़ेंः


Udaipur News: गुजरात ले जाई जा रही 80 लाख रुपये की शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार


Har Ghar Tiranga: भारत-पाक सीमा के रेतीले टीलों पर जवानों ने फहराया तिरंगा, आजादी के 75 साल पूरे होने का मनाया जश्न