Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर में दर्दनाक हादसा, सेफ्टी टैंक में उतरे चार मजदूरों की मौत
टैंक में जमा गंदा पानी और जहरीली गैस से चारों मजदूरों का दम घुटने लगा तो उन्हें बाहर निकाला गया. इनमें से तीन लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया.
![Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर में दर्दनाक हादसा, सेफ्टी टैंक में उतरे चार मजदूरों की मौत Rajasthan News Death of four laborers who landed in safety tank in Bikaner Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर में दर्दनाक हादसा, सेफ्टी टैंक में उतरे चार मजदूरों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/24/630ab9801367a91390544fac88a4130f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bikaner News: राजस्थान के बीकानेर में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. शहर के करणी इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार को सेफ्टी टैंक में सफाई के लिए उतरे चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री गहलोत ने शोक जताया है.
चार लोगों की हुई मौत
बीछवाल पुलिस थाने के सहायक उपनिरीक्षक पूरणसिंह ने बताया कि करणी इंडस्ट्रियल एरिया में एक ऊन मिल में बने सेफ्टी टैंक की सफाई के लिए चार मजदूर उतरे थे. टैंक में जमा गंदा पानी और जहरीली गैस से चारों मजदूरों का दम घुटने लगा तो उन्हें बाहर निकाला गया. इनमें से तीन लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि एक मजदूर की अस्पताल में मौत हुई.
इस वजह से हुआ हादसा
मृतकों की पहचान लाल चंद, चोरुलाल नायक, कालू राम वाल्मीकि व किशन बिहारी के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक प्रथम दृष्टया सेफ्टी टैंक में गंदगी के कारण कार्बन डाइऑक्साइड गैस के चलते यह हादसा हुआ है. इस घटना की सूचना के बाद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.
सीएम ने जताया दुख
वहीं सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया,"बीकानेर के बीछवाल क्षेत्र में करणी औद्योगिक क्षेत्र में ऊन फैक्ट्री में गैस से चार श्रमिकों की मौत अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें."
ये भी पढ़ें
Rajasthan: होटल में पंखे से लटकता मिला दिल्ली के कारोबारी का शव, सामने आई ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)