Rajasthan News: जयपुर के एनडीपीएस कोर्ट (NDPS court) के सहायक कर्मचारी सुभाष मेहरा की संदिग्ध परिस्थितियों में न्यायिक अधिकारी के घर पर हुई मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. बुधवार को प्रदेश भर में न्यायिक कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे. इस घटना के विरोध में जोधपुर (Jodhpur) में भी सभी न्यायिक कर्मचारी एक जगह एकत्रित हुए. इन कर्मचारियों ने मामले की सीबीआई जांच (CBI inquiry) की मांग की, ताकि सुभाष मेहरा की मौत का राज पता चल सके. 


जोधपुर न्यायिक कर्मचारी संघर्ष समिति ने एक दिन का सामूहिक अवकाश रखकर कार्य बहिष्कार किया. कर्मचारी संघ (Employee Union) ने सुभाष मेहरा की निर्मम हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के बैनर तले विरोध जताते हुए न्यायिक कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों ने मृतक सुभाष मेहर को न्याय नहीं मिलने तक हड़ताल जारी रखने की भी बात कही है.


जिला शाखा अध्यक्ष ने क्या कहा
राजस्थान कर्मचारी न्यायिक संघ के जिला शाखा अध्यक्ष अनिल जोशी ने कहा कि सुभाष मेहरा की मौत का रहस्य स्पष्ट नहीं हो पाया है. हमारी कहीं पर भी सुनवाई नहीं हो रही है. हम न्यायक कर्मचारी हैं और कानून की पूरी कार्य प्रणाली जानते हैं लेकिन आज बड़ी विडंबना है कि हमारे सहयोगी कर्मचारी की मौत के बाद पुलिस ने हमारी एफआईआर तक दर्ज नहीं की है. इस मामले की राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ सीबीआई जांच की मांग करता है ताकि इस मामले का खुलासा हो सके. 


जिला शाखा अध्यक्ष ने आगे कहा कि, राजस्थान पुलिस किसी न किसी दबाव में है या फिर तानाशाही रवैया अपना रही है. इतना विरोध होने के बावजूद भी पुलिस ने न्याय कर्मचारी की मौत के मामले में एफआईआर तक दर्ज नहीं की है. साथ ही पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जाए. सहयोगी न्यायिक कर्मचारी की रहस्यमयी मौत से कर्मचारियों में नाराजगी स्पष्ट तौर पर देखी गई. कर्मचारियों ने कहा कि यह एक तरह से हत्या है और इसका खुलासा होना चाहिए. हमारे सहयोगी कर्मचारी को इंसाफ नहीं मिलेगा और हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तबतक हम सामूहिक अवकाश पर रहेंगे.


क्या थी घटना
जयपुर के भांकरोटा में न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा न्यायिक अधिकारी के घर नौ नवंबर फाइल लेकर पहुंचा. वह रात ज्यादा होने के बाद न्यायिक अधिकारी के घर पर ही रुक गया. सुबह आवाज देने पर नहीं उठा तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि सुभाष मेहरा का जला हुआ शरीर छत पर पड़ा है. प्रारंभिक जांच करते हुए पुलिस ने बताया कि सुभाष ने चाकू से खुद पर वार किए थे. उसके बाद खुद को आग लगा ली. जांच पड़ताल में सामने आया कि सुभाष शादीशुदा नहीं था. वह कुछ दिनों से तनाव में चल रहा था. उसके भाई ने भी पुलिस से इसका जिक्र किया है.


Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्दी ने पकड़ा जोर, इन शहरों में पारा पहुंचा 10 से नीचे, जानिए- अपने जिले के मौसम का हाल