Rajasthan News: सोशल मीडिया पर उठी सांसद हनुमान बेनीवाल को 'जेड प्लस' सुरक्षा देने की मांग, ये है वजह
Bikaner News: समर्थक दावा कर रहे हैं कि सांसद हनुमान बेनीवाल उत्तर भारत में सबसे बड़े किसान नेता हैं और उन्हें आए दिन लगातार असामाजिक तत्वों की ओर से धमकियां दी जा रही हैं.
Rajasthan News: राजस्थान के सीकर में दिनदहाड़े हुए गोलीकांड का विरोध करने वाले और हत्याकांड में पीड़ित परिवारों के पक्ष में आवाज उठाना वाले लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) को धमकियां दी जा रही हैं.उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने ट्विटर पर हैशटेग जेड प्लस सुरक्षा (Z Plus security) हनुमान के साथ ट्रेंड कराया, जो थोड़ी देर में ट्रॉप ट्रेंड में आ गया. कुछ ही घंटों के अंदर लगभग 55 हजार से ज्यादा समर्थकों ने इसे हैशटेग किया है.
बेनीवाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित समर्थक
हनुमान बेनीवाल के समर्थकों द्वारा मांग की गई है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार को तुरंत उनकी सुरक्षा बढ़ानी चाहिए. समर्थकों ने कहा है कि बाड़मेर में पहले भी दो बार हनुमान बेनीवाल पर जानलेवा हमला हो चुका है, ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर उनके समर्थक भी चिंतित हैं. बेनीवाल के समर्थकों ने टि्वटर ट्रेंड के जरिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सांसद हनुमान बेनीवाल को तुरंत जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है.
सांसद हनुमान बेनीवाल को मिल रहीं धमकियां
सांसद हनुमान बेनीवाल को जेड प्लस सिक्योरिटी देने की मांग का समर्थन करते हुए उनके समर्थक लगातार सोशल मीडिया पर अपनी बात रख रहे हैं. समर्थक दावा कर रहे हैं कि हनुमान बेनीवाल उत्तर भारत में सबसे बड़े किसान नेता हैं और उन्हें आए दिन लगातार असामाजिक तत्वों की ओर से धमकियां दी जा रही हैं.
बेनीवाल की सुरक्षा के लिए 55 हजार से ज्यादा ट्वीट
'जेड प्लस सुरक्षा हनुमान हैशटेग' के जरिए समर्थकों ने कुछ घंटे में ही 55 हजार से ज्यादा ट्वीट के जरिए अपनी बात रखी है जिसमें उन्होंने सरकार से हनुमान बेनीवाल को सुरक्षा देने की मांग की है. ट्वीट करने वाले हनुमान बेनीवाल के समर्थक लिख रहे हैं कि राजस्थान में सबसे ज्यादा अपराध के खिलाफ अगर कोई आवाज उठाता है तो वो हैं हनुमान बेनीवाल. इसलिए सांसद हनुमान बेनीवाल को हर वक्त सुरक्षा की जरूरत है. समर्थकों ने लिखा कि पहले भी बेनीवाल के छोटे भाई को धमकी भरे पत्र मिल चुके हैं इसलिए उनको जेड प्लस सुरक्षा जरूरी है.
यह भी पढ़ें: