Rajasthan Politics: राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले इसके विरोध के सुर उठने लगे हैं. प्रदेश में गुर्जर आंदोलन के अगुआ कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी सचिन पायलट को सीएम कब बनाएंगे इस सवाल के जवाब के साथ राजस्थान आएं, वर्ना उनकी भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में विरोध किया जाएगा.


वहीं राज्य स्तरीय पशुधन विकास बोर्ड राजस्थान सरकार के सदस्य कुंदन यादव ने कहा है कि अब वक्त आ गया है कि 'भारत जोड़ो यात्रा' राजस्थान में प्रवेश करने से पूर्व अविलंब पायलट को मुख्यमंत्री बनाया जाए. कुंदन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के सदस्य भी हैं. चूंकि, इनका बयान 'भारत जोड़ो यात्रा' से पहले आया है और यात्रा हड़ौती क्षेत्र से ही गुजरने वाली है. कुंदन से एक दिन पहले स्टेट एग्रीकल्चर इंडस्ट्री बोर्ड की उपाध्यक्ष सुचित्रा आर्य ने भी पायलट को सीएम बनाने की मांग उठाई है. इसके पीछे की वजह कई बताई जा रही है.


कुंदन यादव ने याद दिलाई पुरानी बात
कुंदन यादव ने वीडियो जारी कर कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा से पहले सचिन पायलट को सीएम बनाया जाए. अब सही समय आ गया है. कुंदन ने कहा कि सचिन पायलट को सीएम बनाये जाने से युवाओं में उत्साह बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सच्चे कार्यकर्ता पायलट को सीएम बनाए जाने की मांग कर रहे है. उन्होंने कहा कि पायलट के सीएम बनने से ही कांग्रेस पार्टी दूसरी बार लगातार सरकार बना पाएगी. उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मांग की है.


सुचित्रा आर्य ने खला खोला मोर्चा
स्टेट एग्रीकल्चर इंडस्ट्री बोर्ड की उपाध्यक्ष सुचित्रा आर्य ने भी सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के लिए एक तरह से मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा है कि अब अति हो गई है. अगर पायलट को सीएम नहीं बनाया तो पार्टी को बड़ा नुकसान हो जाएगा. पंत कृषि भवन में उन्होंने ये बात कही थी. उन्होंने मांग की थी कि प्रदेश में असमंजस की स्थिति को जल्द से जल्द दूर किया जाना चाहिए नहीं तो और स्थिति बिगड़ सकती है. सुचित्रा आर्य ने ये भी कहा कि 25 सितंबर को टेंट, बसें और इस्तीफों पर जबरन दस्तखत साफ बता रहे थे, अनुशासनहीनता के साथ पार्टी के खिलाफ षड्यंत्र हुआ. सरकार में प्रमुख ओहदे पर रहते हुए पार्टी हाईकमान की अवहेलना करके अनुशासन तोड़कर दूषित परम्परा कायम करना चाहते थे. लेकिन इनपर कार्रवाई नहीं हो पाई है.


हेमाराम और सुशील आसोपा ने भी की मांग
इनके अलावा मंत्री हेमाराम चौधरी ने भी पायलट को सीएम बनाने की मांग की थी. उनके बयान से एक हलचल मची हुई है. वहीं कांग्रेस पार्टी के पूर्व सचिव सुशील आसोपा ने भी पायलट को सीएम बनाने की मांग की है. उन्होने ट्वीट किया है कि 25 सितम्बर को CLP की बैठक क्यों हो रही थी, एक लाइन के प्रस्ताव के लिए हो रही थी. क्या अब एक लाइन का वो प्रस्ताव अब नहीं चाहिए. ये प्रश्न हर नागरिक की जुबान पर है क्योंकि सब कांग्रेस में नया सूरज उगता हुआ देखना चाहते हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: गहलोत के मंत्री ने कलेक्टर को निकाला बाहर तो केंद्रीय मंत्री का फूटा गुस्सा, कही ये बात