Rajasthan News: राजस्थान में धौलपुर (Dholpur) जिले के बाड़ी कस्बे की कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप (Gangrape) की घटना सामने आयी है. जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की बाजार से सब्जी लेने गई थी जहां एक अधेड़ व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया.


अधेड़ व्यक्ति ने लड़की को बसेड़ी रोड पर स्थित टोल के पास छोड़ दिया था. इसके बाद 6 युवक लड़की को कार में बैठाकर ले गये और उसके साथ गैंगरेप किया. नाबालिग के परिजनों ने गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है. इसके बाद सीओ मनीष कुमार शर्मा घटना की जांच में जुट गए हैं. मामले की जांच करते हुए तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. 


परिजनों ने क्या बताया
नाबालिग लड़की के परिजनों ने बताया कि, 26 तारीख को वह बाजार से सब्जी लेने गई थी जहां से एक अधेड़ व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर ले गया और बसेड़ी रोड पर एक टोल के पास छोड़ दिया. इसके बाद वहां पहले से मौजूद 6 युवक उस नाबालिग को एक कार में ले गए और पूरी रात उसे अपने पास रखकर अलग-अलग स्थान पर गैंगरेप किया. नाबालिग को उसके परिजन खोज रहे थे इस दौरान वह भूतेश्वर मंदिर के पास परिजनों को मिली. उसने पूरी घटना के बारे में परिजनों को बताया जिसके बाद वे थाना कोतवाली पहुंचे और मामला दर्ज कराया. 


Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना के मरीजों में इजाफा, एक दिन में मिले 252 नए मरीज


पुलिस ने क्या कहा
पुलिस अधिकारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि, बाड़ी कस्बे की नाबालिग बालिका जिसकी उम्र 14 साल है वह घर से कहीं गई थी. वहां से उसे अधेड़ व्यक्ति साथ ले गया और टोल के पास छोड़ दिया. वहां से 6-7 लड़के उसे साथ ले गये. नाबालिग ने अपने साथ रेप होना बताया है. उसका मेडिकल कराया गया है. लड़की को टोल के पास से लड़के एक कार में ले गए थे. इसमें दो लड़के पीछे बाइक पर थे और चार लड़के आगे कार में उसे लेकर गए थे. तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया है और इनसे पूछताछ की जा रही है.


Rajsamand News: राजस्थान में भारी बारिश से लबालब हुए बांध, राजसमंद के बाघेरी का नाका छलकने से ग्रामीणों में खुशी