Bhilwara News: ग्रामीण ओलंपिक खेल में हंगामा, कबड्डी मैच के दौरान दो टीमों में जमकर चले लात-घूंसे, कुर्सियां भी फेंकी
कबड्डी के मैच के दौरान दोनों टीमों में एक दूसरे के प्रति रोष व्याप्त हो गया और मैच के दौरान ही लात घूंसों तक की नौबत आ गई. झगड़े के लाइव वीडियो भी सामने आए जिसमें लोग तंबू उखाड़ नजर आ रहे हैं.
Bhilwara News: राजस्थान में अभी ग्रामीण ओलंपिक की ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता चल रही है. यहां विजेता खिलाड़ी जिला स्तर पर खेलेंगे. लेकिन इन्हीं खेल में गुरुवार को लात, घूंसे और पाइप चलते दिखाई दिए. दरअसल भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा के पास अरवड में कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान विवाद हो गया और दोनों टीमों के सहयोगी लोगों में लात-घूसे चल गए. हालांकि बाद में पुलिस पहुंची और मामले को संभाला तब तक काफी माहौल खराब हो गया था.
झगड़े में कुर्सियां फेंकी, पाइप से हमला
हुआ यह कि भीलवाड़ा जिले में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता 2022 चल रही थी. इसमें जिले के शाहपुरा के अरवड में दो टीमों के बीच कबड्डी मैच हो रहा था. इसी मैच में एक खिलाड़ी के आउट हो जाने के बाद भी उसे प्रतियोगिता से बाहर नहीं किया गया तो इसको लेकर अन्य खिलाड़ियों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए उसे बाहर निकालने की मांग की. लेकिन वह फिर भी प्रतियोगिता का हिस्सा बना रहा.
तंबू के पाइप से किए एक दूसरे पर वार
इसके बाद दोनों टीमों में एक दूसरे के प्रति रोष व्याप्त हो गया और मैच के दौरान ही लात घूंसों तक की नौबत आ गई. झगड़े के लाइव वीडियो भी सामने आए जिसमें तंबू उखाड़ दिए और तंबू लगाने के लोहे के पाइप से एक दूसरे पर वार करने लग गए. यहीं नहीं कुर्सियां भी एक दूसरे पर फेंकी और मारपीट की. बाद में एक पुलिसकर्मी लाठी लेकर दोनों पक्षों के बीच में कूदा और बल प्रयोग से सभी को खदेड़ा.
दर्ज नहीं कोई रिपोर्ट
पुलिस के खदेड़ने के बाद दोनों पक्षों के लोग भाग निकले, लेकिन देर शाम तक किसी भी पक्ष की तरफ से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई. साथ ही किसी के गंभीर घायल होने की कोई सूचना सामने नहीं आई. इधर ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता का समापन भी हो गया.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: राजस्थान में खेल स्टेडियम की तरह अब बनेंगे खेल छात्रावास, सीएम गहलोत ने किया एलान