(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bundi Crime News: बूंदी में डोबरा महादेव मंदिर के पुजारी की हत्या कर चारभुजा नाथ की मूर्ति चुरा ले गए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस
बूंदी के तारागढ़ पहाड़ी पर स्थित डोबरा महादेव के पुजारी की बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी गई है. हत्यारे पुजारी का कत्ल कर मंदिर से चारभुजा नाथ की मूर्ति चुराकर फरार हो गए हैं.
बूंदी: राजस्थान के बूंदी शहर (Bundi) के तारागढ़ पहाड़ी पर स्थित डोबरा महादेव मंदिर के पुजारी की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां अज्ञात बदमाशों ने पुजारी की बेरहमी से हत्या कर दी और मंदिर की मूर्ति चोरी कर फरार हो गए. वहीं जब कुछ लोग मंदिर में दर्शन करने पहुंचे तो वारदात का खुलासा हुआ. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुजारी की हत्या की खबर मिलते ही एसपी जय यादव, एडिशनल एसपी किशोरी लाल सहित तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और साक्ष्य जुटाए गए. मौके पर स्पेशल टीम व डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया. फिलहाल पुलिस टीम जंगल में छानबीन कर रही है. वहीं पुलिस जांच पूरी होने के बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा.
एडिशनल एसपी ने मामले को लेकर क्या कहा?
एडिशनल एसपी किशोरी लाल ने बताया कि मंदिर में पुजारी की संदिग्ध अवस्था में मौत की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे तो मंदिर परिसर में पुजारी की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी. आसपास लोगों ने बताया कि पुजारी विवेकानंद शर्मा बूंदी जिले के लाखेरी का निवासी था और लंबे समय से डोबरा महादेव मंदिर में पुजारी था. एडिशनल एसपी किशोरी लाल ने बताया कि पुजारी विवेकानंद शर्मा के शरीर पर एक दर्जन से ज्यादा गहरे घाव मिले हैं. एएसपी के मुताबिक प्रथम दृष्टया चोरी की नियत से वारदात करना सामने आ रहा है, क्योंकि मंदिर परिसर में स्थित चारभुजा नाथ भगवान की मूर्ति चोरी हुई है. मौके से हथौड़ी, लोहे की छीनी भी मिली है. फिलहाल हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
25 सालों से मंदिर की सेवा कर रहे थे विवेकानंद
मंदिर सेवा समिति से जुड़े आशुतोष शर्मा ने बताया कि पिछले 25 सालों से डोबरा महादेव मंदिर परिसर में विवेकानंद शर्मा पुजारी का कार्य कर मंदिर की सेवा कर रहे थे. वह मंदिर में ही सोते थे और वही पूजा पाठ करते थे. मंदिर में महादेव चारभुजा नाथ सहित अन्य प्रतिमा स्थापित हैं. मंदिर तारागढ़ पहाड़ी के बीचों बीच जंगलों से घिरा हुआ है और मंदिर जाने के लिए पहाड़ का रास्ता देख कर पहुंचा जाता है.
5 साल पहले भी हुई थी मंदिर में मूर्ति चोरी
डोबरा महादेव के स्थान पर पुजारी की हत्या कर चुराई गई चारभुजा नाथ की मूर्ति से पहले भी कई चोरी हो चुकी है. वर्ष 2018 में यहां स्थापित बेशकीमती मूर्ति चोरों द्वारा चुरा ली गई थी. उसके बाद यहां नई मूर्ति को स्थापित किया गया था. मूर्ति काले पत्थर की थी. ऐसे में बदमाशों को बेशकीमती मूर्ति होने का अंदाजा था लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि यह मूर्ति सामान्य पत्थर की है उन्होंने इस मूर्ति को चुराने के चक्कर में पुजारी की हत्या की है.
मौके पर बुलाए गए डॉग स्क्वायड
घटना की जानकारी मिलने पर एसपी जय यादव, एडिशनल एसपी किशोरीलाल, डीएसपी हेमंत कुमार, कोतवाली थाना अधिकारी सहदेव मीणा सहित अतिरिक्त पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने मंदिर को सीज कर साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने मंदिर में मूर्ति चोरी करने के दौरान मिली हथौड़ी व अन्य चीजों के सुराग जुटाने के लिए मौके पर कोटा से डॉग स्क्वायड बुलाई गई। यहां करीब 2 घंटे के बाद डॉग स्क्वायड की टीम डॉग को लेकर पहुंची। जहां एसपी यादव के निर्देशन में डॉग स्क्वायड टीम ने मंदिर के आसपास, जंगल में साक्ष्य जुटाए हैं. उधर एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें