Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान विधानसभा चुनाव आने वाला है. सभी राजनीतिक पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग चुकी है. राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा कई बार दौरा किया जा चुका है. 5 तारीख को फिर प्रधानमंत्री का दौरा प्रस्तावित है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी जयपुर में कार्यकर्ता सम्मलेन को संबोधित कर जीत का मन्त्र देकर गए हैं.


प्रदेश की कांग्रेस सरकार के राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने एबीपी लाइव से वार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस एकजुट होकर काम कर रही है. गठबंधन के रूप में हम सभी काम कर रहे है कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर उस नेतृत्व के साथ काम कर रही है और पुनः कांग्रेस सरकार बनाएगी. वसुंधरा को लेकर लेकर कहा कि कुछ खास लोगों  द्वारा कुछ खास नेताओं के द्वारा बीजेपी के नेताओं को दरकिनार करके सोच रहे है  हम सरकार लेकर आएं, लेकिन जनता  मन बना चुकी है कि कांग्रेस ने अच्छा काम किया है और इसलिए 2023 में दोबारा कांग्रेस को सत्ता सौंपने के लिए तैयार है.


सुभाष गर्ग ने कहा- ''बीजेपी में आंतरिक संघर्ष चल रहा है. 6-7 मुख्यमंत्री घूम रहे हैं. इस बात का आभास प्रदेश की जनता को हो गया है. आज जयंत चौधरी भी आ रहे हैं. किसान सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे और स्पष्ट सन्देश देंगे कि प्रदेश की सरकार ने जो काम किया है एक रिकॉर्ड बनाया है हर क्षेत्र में शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य बिजली पानी सामाजिक सुरक्षा पेंशन के मामले महंगाई राहत कैंपों द्वारा जो राहत देने का काम किया है.''


बिजली 100 यूनिट फ्री किसानों को बिजली फ्री दी है. पशुधन बीमा शुरू किया है. कोई भूखा ना सोए इसके लिए इंदिरा गांधी रसोई की शुरुआत की गई ₹500 में रसोई गैस का सिलेंडर देने का जो काम किया है सरकार ने देश में सबसे अधिक सरकारी नौकरियां दी इन सभी चीजों को लेकर हम जनता के बीच में जा रहे हैं जनता भी मन बन चुकी है कि सरकार पुनः रिपीट होगी.


भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने का एलान किया गया है. कोई चेहरा घोषित नहीं किया इसको लेकर राज्य मंत्री डॉ. सुभाष घर ने कहा कि यह बड़ा अफसोस है प्रदेश की बागडोर कोई भी सरकार हो उसका मुख्यमंत्री संभालता है जब तक सीएम कौन होगा कैसा होगा वह जनता देखना चाहती है. चाहे दो चेहरे घोषित हो कम से कम यह तो होगा कि इन दो में से एक मुख्यमंत्री होगा बीजेपी अभी तय नहीं कर पा रही है.


प्रधानमंत्री कितने राज्यों का प्रबंधन कर पाएंगे. इतना बड़ा देश है उनका काम पूरे देश को चलाने का है प्रदेश के लिए तो प्रदेश नेतृत्व पर विश्वास रखना पड़ेगा. प्रदेश के नेतृत्व में से ही मुख्यमंत्री बनेगा यह तो जनता जानना चाहेगी की हमारा यह मुख्यमंत्री होगा.


भरतपुर जिले की भरतपुर शहर विधानसभा सीट पर वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. कांग्रेस और रालोद का गठबंधन होने के बाद भरतपुर विधानसभा सीट रालोद को दी गई थी. आज रालोद के मुखिया जयंत चौधरी भी भरतपुर में किसान सम्मेलन को सम्बोधित किया है.अब देखने वाली बात यह होगी की इस बार राष्ट्रीय लोकदल पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन होगा या नहीं. अगर कांग्रेस और रालोद का गठबंधन नहींहुआ तो डॉ. सुभाष गर्ग किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे.